Advertisements
#CRIME : आरजेडी नेता की हत्या, मिली सिर कटी लाश
#CRIME : बिहार के नवादा में पिछले 4 दिनों से लापता आरजेडी नेता कैलाश पासवान की सिर कटी लाश आज नालंदा में मिली है. कैलाश पासवान नवादा में आरजेडी के महासचिव के पद पर पिछले कुछ वक्त से थे. बीते 6 जुलाई से कैलाश पासवान अपने घर से लापता थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच जारी है.
मिली थी सिर कटी लाश
- जानकारी के मुताबिक, 7 जुलाई को नालंदा के खुदागंज थाना अंतर्गत एक पुल के समीप सिर कटी लाश मिली थी.
- उस वक्त इस बात का पता नहीं चल पा रहा था कि यह सिर कटी लाश किसकी है? इधर, कैलाश पासवान के गुमशुदगी के बाद इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी है. 9 जुलाई को नवादा में केस दर्ज हुआ था.
- कैलाश पासवान के बेटे समेत अन्य परिवार वालों ने जब 9 जुलाई को स्थानीय समाचार पत्रों में एक सिर कटी लाश मिलने की खबर पढ़ी तो उसकी शिनाख्त करने के लिए वह नवादा से नालंदा के सदर अस्पताल पहुंचे. वहां पर लाश को रखा गया था.
- लाश को देखने के बाद कैलाश पासवान के बेटे ने इस बात की तस्दीक की है कि वह उनके पिता की ही है.हालांकि, पुलिस के द्वारा अभी तक लाश का सिर बरामद नहीं किया गया है. परिजनों का कहना है कि 6 जुलाई को रात 8 बजे नवादा के बुच्ची गांव का रहने वाला छोटू गुप्ता कैलाश पासवान के घर पर आया था. एक मामले में पंचायती कराने को लेकर उन्हें साथ ले गया था.
- छोटू गुप्ता का उसी के गांव के निवासी राधे साव के साथ विवाद चल रहा था.
- इसी को लेकर छोटू गुप्ता कैलाश पासवान को पंचायती कराने के लिए अपने साथ लेकर गया था. इसके बाद अगले दिन सुबह तक जब कैलाश घर नहीं आए, तो घर वालों ने उन्हें खोजना शुरू कर दिया.
- लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला.
- इसके बाद परिजनों ने थाने में केस दर्ज कराया था. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. कटे हुए सिर की तलाश हो रही है.
Loading...