#CRIME : ट्रक लाए और जज के घर से 1.14 करोड़ रुपये का…
#CRIME : राजस्थान में कोटा शहर के नयापुरा नेहरू गार्डन इलाके में चोर एक जज के घर से 1.14 करोड़ रुपये का चंदन का पेड़ चुरा ले गए. वारदात के समय जज कोटा से बाहर गए हुए थे और आवास पर कोई नहीं था. बताया जा रहा है कि यह घटना 30 दिसंबर 2018 को हुई, लेकिन इसकी कानों-कान किसी को भी खबर नहीं लगी. जब इसका खुलासा हुआ तो पुलिस मामले को रफा-दफा करने में लग गई.
10 फीट मोटा और तीन टन वजनी पेड़ काट ले गए
- मिली जानकारी के अनुसार, कोटा के नयापुरा नेहरू गार्डन इलाके में रह रहे पारिवारिक न्यायालय के जज किशन गुर्जर घर से परिवार के साथ बाहर गए थे. जब वो अपने सरकारी आवास पर लौटे तो उन्होंने देखा कि चोर चंदन का 10 फीट मोटा और तीन टन वजनी पेड़ काट ले गए.
- पुलिस का अनुमान है कि चोरों ने पेड़ काटने के लिए बड़ी मशीन और चंदन की लकड़ियां भरने के लिए बड़ी गाड़ी साथ लाए थे. उन्होंने मकान के पीछे गाड़ी खड़ी की और वहां लगी तारों को हटाकर अंदर प्रवेश किया.
- उन्होंने वहां लगे तारों को भी काट दिया. यही नहीं चोरों ने जज के घर से ही बिजली कनेक्शन जोड़ा और कटिंग मशीन चलाकर पेड़ ले गए.
- एडिशनल एसपी राजेश मील ने बताया कि मामला सामने आने के बाद चंदन के पेड़ की तलाश की जा रही है. साथ ही इसमें इस्तेमाल की गई गाड़ी की भी खोजबीन हो रही है.
- थाना स्तर पर लापरवाही के कारण मामला पहले दर्ज होने में देरी हुई. लेकिन अब कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
जानकारों का कहना है कि चंदन के पेड़ के बुरादे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 37 लाख रुपए प्रति टन है. इस लिहाज से इस पेड़ की कीमत 1.14 करोड़ आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस लकड़ियों का व्यवसाय करने वालों के संपर्क में है.