#CRIME : दो मासूम बच्चों को आदमखोर कुत्तों ने नोच खाया
AGENCY
#CRIME: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है. जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र के दो गांवों में मंगलवार सुबह दो बच्चों को आदमखोर कुत्तों के झुंड ने नोच-नोच कर मौत के घाट उतार दिया. पहली घटना सुबह छह बजे थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव में हुई.
आदमखोर कुत्तों के झुंड
- गांव के कैलाश नाथ की 11 वर्षीय बेटी शामली को बाग जाते समय कुत्तों ने नोच डाला. शोर सुनकर लोग घटना स्थल पर दौड़े.
- लोगों को आता देख कुत्ते भाग गए, लेकिन बच्ची को बुरी तरह जख्मी कर दिया था.
- थोड़ी देर बाद ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के गुरपलिया गांव में हुई.
- मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे आबिद अली का बारह साल का बेटा खालिद आम के बाग जा रहा था.
- इसी दौरान आदमखोर कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और नोचने लगे.
- खालिद चिल्लाया तो गांव के लोग दौड़े, लेकिन तब तक खालिद की मौत हो चुकी थी.
Loading...