CSJMU News : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक (Pro. Vinay Kumar Pathak) ने अकादमिक, प्रशासनिक पदों पर फेरबदल किए हैं। CSJMU News
सीसामऊ ने जीता टॉस, फील्डिंग का लिया फैसला
आंखों की जगह सिर पर चश्मा… DM के सामने ऐसे खडा था अफसर और फिर……
रजिस्ट्रार कार्यालय ने यह आदेश जारी कर दिया है। विवि में संचालित पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का नया अध्यक्ष डॉ. विशाल शर्मा को बनाया गया है। वहीं, विवि की नई डीएसडब्ल्यू अब प्रो. अंशू यादव होंगी।
CSJMU के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव (Dr. Anil Kumar Yadav) ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर 30 से अधिक अकादमिक और प्रशासनिक पदों में बदलाव किए गए हैं। सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीसी) प्रकोष्ठ का निदेशक डॉ. हिमांशु त्रिवेदी को बनाया गया है। पत्रकारिता विभाग में सहायक विभागाध्यक्ष डॉ. ओम शंकर गुप्ता को बनाया गया है। अटल बिहारी वाजपेई स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज का नया निदेशक डॉ. पंकज द्विवेदी को और सहायक निदेशक दिव्यांशु शुक्ला व मयूरी सिंह को बनाया गया है। सौरभ त्रिपाठी को स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट का निदेशक और सिद्धार्थ सिंह को सहायक निदेशक बनाया गया है। स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस में नए निदेशक डॉ. मुनीश रस्तोगी और सहायक निदेशक डॉ. धीरज कुमार व डॉ. हिना वैश को नियुक्त किया गया है।
KANPUR NEWS : प्रशासन ने भेजा बिजली काटने का लेटर, कर्मचारी ले आया हाईकोर्ट से स्टे
इनको मिली जिम्मेदारी
प्रो. शशिकांत त्रिपाठी – चीफ प्रॉक्टर
प्रो. नीरज कुमार सिंह – डीन प्रशासन
डॉ. नमिता तिवारी – डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट
डॉ. अनुराधा कालानी – डीन, प्रोजेक्ट्स एंड एक्सटर्नल रिसोर्स जनरेशन
डॉ. शिवांशु सचान – निदेशक, हॉस्पिटेलिटी
प्रो. अंशू यादव – डीन स्टूडेंट वेलफेयर
डॉ. संदेश गुप्ता – निदेशक, प्लेसमेंट
डॉ. राबिन्स पोरवाल – निदेशक, इंटर्नशिप एंड अप्रेंटिसशिप
डॉ. सिधांशु राय – निदेशक, एलुमिनाई
डॉ. विवेक सिंह सचान – निदेशक एलुमिनाई ( विवि परिसर)
प्रो. सुधांशु पाण्डिया – निदेशक, इंटरनेशनल रिलेशंस एंड एकेडमिक कोआपरेशंस