CSJMU NEWS : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) कानपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कुलपति प्रोफेसर विनयच कुमार पाठक की प्रेरणा और मार्गदर्शन में एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। CSJMU NEWS
नगर आयुक्त बोले, राहगीरों के लिए लगेंगे पचास वॉटर कूलर और प्याऊ
योगी सरकार महिला सुरक्षा में देश में नंबर वन
‘डिजिटल एज में मिस इन्फार्मेशन से लड़ने की चुनौतियां’ विषय पर हुए इस व्याख्यान में अतिथि वक्ता के तौर पर बोलते हुए गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ युनिवर्सिटी दिल्ली की प्रोफेसर तनु डंग ने कहा कि चुनौती बड़ी है लेकिन उसे स्वीकार करना पड़ेगा।
डीएम की चेतावनी- रैंकिंग गिरी तो कार्रवाई तय
गूगल समेत तमाम निजी संस्थानों के साथ साथ पीआईबी जैसे सरकारी संस्थानों ने भी फैक्ट चेक के लिए इकाइयां बनाई हुई हैं। हर हाथ में मोबाइल और सबको इंटरनेट आसानी से उपलब्ध होने के कारण लोगो तक सूचनाओं की पहुंच तो आसान हुई है लेकिन लोगों तक सही सूचनाएं पहुंचाने की एक कठिन चुनौती भी सामने आ खड़ी हुई है। इससे निपटने के लिए पत्रकारिता के छात्रों को भी सजग और तैयार होना होगा। उन्होने प्रजेंटेशन के जरिए छात्रों को मिस इन्फार्मेशन, डिश इन्फार्मेंशन और फेक न्यूज के बारे में जानकारी देते हुए इनकी पहचान करने के उपाय और तरीके भी छात्रों को बताए। उन्होने कहा कि सवाल पूछने को आदत बनानी चाहिए। इस आदत से हर सूचना के श्रोत तक आप आसानी से पहुंच सकते हैं। किसी भी सूचना को फारवर्ड करने से पहले उसके श्रोत के प्रमाणिकता की जांच जरूर करनी चाहिए।
नगर आयुक्त बोले, राहगीरों के लिए लगेंगे पचास वॉटर कूलर और प्याऊ
मौसम विभाग का अनुमान- इस बार हीटवेव के दिन दोगुने होंगे
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभाग के प्रमुख डॉ विशाल शर्मा ने कहा कि नई तकनीक के फायदे और नुकासन दोनों है लेकिन पत्रकारिता के छात्रों की जिम्मेदारी बनती है कि वह लोगों को इस बारे में जगरूक करें। कार्यक्रम का संचालन डॉ ओमशंकर गुप्ता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ दिवाकर अवस्थी ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ जीतेंद्र डबराल, डॉ योगेंद्र पाण्डेय, डॉ रश्मि गौतम, सागर कनौजिया. प्रेम किशोर शुक्ला सहित विभाग के सभी छात्र मौजूद रहे।
छात्रवृत्ति योजना में लापरवाही से डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह नाराज