#CW 2018 : 8 बार बजा राष्ट्रगान ,भारत के लिए आज रहा ‘गोल्डन डे’
AGENCY
#CW 2018: खेलों में शनिवार का दिन भारत के लिए किसी गोल्डन डे से कम नहीं रहा. आज भारतीय खिलाड़ियों ने 8 गोल्ड मेडल्स के साथ कुल 17 पदक हासिल किए. स्टार बॉक्सर एमसी मेरी कॉम के गोल्ड मेडल से शुरू हुआ आज का सफर मुक्केबाज विकास कृष्ण पर जाकर थमा. इस बीच भारत के लिए मुक्केबाज गौरव सोलंकी, शूटर संजीव राजपूत, रेसलर सुमित मलिक, एथलीट नीरज चोपड़ा, रेसलर विनेश फोगाट, टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा ने भी गोल्ड मेडल जीता.मेरी कॉम ने 48 किलो ग्राम वर्ग में नॉर्दर्न आयरलैंड की क्रिस्टिना ओहारा को 5-0 से शिकस्त दी. पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मेरी कॉम का कॉमनवेल्थ में यह पहला पदक है.पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में संजीव राजपूत ने गोल्ड मेडल पर निशाना साधा.
वह फाइनल में रिकॉर्ड 454.5 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे. कनाडा के गर्जेगॉर्ज (448.4) ने सिल्वर और इंग्लैंड के डीन बेले (441.2) ने ब्रॉन्ज जीता.जेवलिन थ्रो (भालाफेंक) में भारत को सुनहरी सफलता मिली. नीरज चोपड़ा राष्ट्रमंडल खेलों की भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए, जिन्होंने फाइनल में सीजन का सर्वश्रेष्ठ 86.47 मीटर का थ्रो फेंका.
टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स मुकाबले में भारत की मनिका बत्रा ने गोल्ड मेडल हासिल किया. फाइनल में उन्होंने सिंगापुर की मैंगयु यु को एकतरफा मुकाबले में 11-7, 11-6, 11-2, 11-7 से हराया.
विनेश फोगाट ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता. महिला फ्रीस्टाइल 50 किलो वर्ग में उन्होंने कनाडा की जेसिका मैकडोनल्ड को 13-3 से धूल चटाई. कुश्ती में यह कुल पांचवां गोल्ड मेडल है.
भारतीय पहलवान सुमित मलिक ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 125 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण जीता, क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी नाइजीरिया के सिनिवी बोल्टिक चोट के कारण मुकाबले में उतर नहीं सके. सुमित ने पाकिस्तान के तैयब रजा को 10- 4 से हराया था.