Cyclone Dana: दाना चक्रवात को लेकर ओडिशा और बंगाल में हाई अलर्ट है. किसी भी समय ओडिशा के तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, यह भितरकनिका और धामरा के बीच लैंडफॉल करेगा। लैंडफॉल के समय हवा की गति 100-120 किमी प्रति घंटे होगी। Cyclone Dana
भाजपा ने उपचुनाव के लिए जारी की सूची
इसका प्रकोप जगतसिंहपुर जिले में भी देखने को मिलेगा। केंद्रपड़ा राजगनार सहित पारादीप और चंद्रभागा, पुरी सी-बीच में समुद्र उफान पर हो गया है। ऐसे में विभिन्न समुद्री तटों पर एहतियात के तौर पर धारा 144 लगा दी गई है।इसके अलावा, पारादीप से इरसामा सियाली तक समुद्र तट पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।
‘पत्नी को पोर्न देखने की लत, मां को एक नपुंसक को जन्म देने का ताना देना मानसिक क्रूरता’
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुलेटिन जारी कर तूफान की चेतावनी देते हुए कहा था कि बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य पर बना गहरा दबाव 18 किलोमीटर घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ा और चक्रवाती तूफान ‘दाना’ में तब्दील हो गया. इसका असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई जिलों पर देखने को मिलेगा. जानकारी के अनुसार संवेदनशील इलाकों में 288 बचाव दल तैनात किए हैं. इस तूफान का असर पुरी से लेकर पश्चिम बंगाल के तट तक देखने को मिल सकता है.
मौसम कार्यालय ने कहा कि चक्रवात के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच तट से टकराने की आशंका है, इस दौरान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. चक्रवात के आने पर दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चक्रवात पहुंचने की प्रक्रिया 24 अक्टूबर की रात से शुरू होकर 25 अक्टूबर की सुबह तक जारी रहेगी.
इन जिलों पर पड़ेगा तूफान का असर
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार इस तूफान की चपेट में ओडिशा के 14 जिले आ सकते हैं. अंगुल, पुरी, नयागढ़, खोरधा, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर, क्योंझर, ढेंकनाल, गंजम और मयूरभंज पर तूफान का असर देखने को मिलेगा.
पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, झाड़ग्राम और हुगली पर चक्रवात का सबसे बुरा प्रभाव देखा जाएगा.
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात के तट पर पहुंचने के दौरान दो मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. चक्रवात 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकराएगा. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण होने वाली बारिश के मद्देनजर कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
KANPUR NEWS : प्रशासन ने चार लोगों को घोषित किया भू माफिया
BIG BREAKING : कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट को मिली धमकी, ईमेल में लिखा