हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर से लेकर 180 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान
चक्रवात वायु तेजी से गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है. अभी इसका असर मुंबई कोस्ट के आसपास दिख भी रहा है. मुंबई में तेज हवाएं चल रही हैं तो वहीं पेड़ भी गिर रहे हैं. ऐसे में सतर्कता और भी बढ़ा दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राज्य सरकार को हर संभव मदद देने की बात कही है.
NDRF की 36 टीमों को किया तैनात
गुजरात सरकार ने इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए कमर कस ली है. NDRF की 36 टीमों को तैनात किया गया है और 11 टीमों से तैयार रहने को कहा गया है. इसके अतिरिक्त एसडीआरएफ की 9, एसआरपी की 14 कंपनियां, 300 मरीन कमांडो और 9 हेलिकॉप्टर भी चिन्हित स्थानों पर तैनात किए गए हैं. मौसम विभाग ने चक्रवात वायु के गुरुवार की दोपहर वेरावल से द्वारिका के बीच गुजरात तट से टकराने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर से लेकर 180 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है