Daaku Maharaaj Social Media Review: पिछले दिनों एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के साउथ सुपरस्टार एनबीके यानी नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) के साथ Daaku Maharaaj फिल्म का गाना डबीबी काफी चर्चा का विषय रहा.
12 जनवरी को डाकू महाराज (Daaku Maharaaj) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसके चलते सोशल मीडिया पर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने फिल्म का रिव्यू दे दिया है, जो सुर्खियों में है. जहां लोग एनबीके के पॉवरफुलर परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं फिल्म में बॉबी देओल के नेगेटिव रोल को एक बार फिर पसंद किया जा रहा है.
Bobby Deol, जिन्हें इन दिनों पर्दे पर विलेन के रोल में काफी पसंद किया जा रहा है. वह डाकू महाराज में भी अपने रोल से फैंस का दिल जीत रहे हैं. एक यूजर ने उनके बारे में लिखा, बॉबी देओल ने चंबल घाटी में एक खूंखार ठाकुर के रूप में एक शानदार वापसी की है, एक खतरनाक उपस्थिति के साथ डाकू महाराज में नाटक को तेज कर दिया है.