‘आंख मारे’ सॉन्ग पर यूं किया डांस, इंप्रेस हो गईं #Priyanka… देखें Video
निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को बिल्कुल ही अलग अंदाज में ‘वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day)’ पर इंप्रेस करने की कोशिश की है.
दरअसल, निक और प्रियंका ने ‘आंख मारे (Aankh Maare)’ सॉन्ग पर खूब डांस किया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को निक जोनास (Nick Jonas) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंस से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पूरी मस्ती के साथ ‘आंख मारे (Aankh Maare)’ सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं.