Dark Lips Remedies : होंठ हमारे चेहरे का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, जो हमारे लुक्स में चार चांद लगाने का काम करते हैं। वैसे तो डार्क लिप्स (Dark Lips) को ट्रीट करने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं।
लस्ट स्टोरीज 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज
पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स और ईडी का छापा
हालांकि, घरेलू नुस्खे आज भी लोगों का दिल जीतते नजर आ जाते हैं। काले होंठों के रंग को हल्का करने के लिए भी कुछ आसान और प्राकृतिक तरीके हैं जिन्हें आप आजमा सकते हैं।
होठों को एक्सफोलिएट करें
होठों को नियमित रूप से एक्सफोलिएट करने से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है, जिससे नई और स्वस्थ त्वचा को बढ़ावा मिलता है। इसके लिए एक नरम टूथब्रश या चीनी और शहद से बने घरेलू स्क्रब का इस्तेमाल कर के धीरे से अपने होंठों को एक्सफोलिएट किया जा सकता है। धीरे से अपने होठों को सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें और गुनगुने पानी से धो लें।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल के हीलिंग गुण को सभी जानते हैं। ऐसे में प्योर एलोवेरा जेल की थोड़ी सी मात्रा लेकर होठों पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और पानी से धो लें। रोजाना इस्तेमाल से काले होंठों के रंग को हल्का करने में मदद मिल सकती है।
नींबू का रस
नींबू के रस में प्राकृतिक गुण होते हैं, जो काले होंठों को हल्का करने में मदद कर सकते हैं। ताजे नींबू का रस निचोड़ें और इसे कॉटन बॉल की मदद से अपने होठों पर लगाएं। इसे लगभग 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें। हालांकि, ऐसा करते हुए सावधान रहें क्योंकि नींबू का रस ड्राइनेस को बढ़ा सकता है, इसलिए बाद में होठों पर मॉइश्चराइज़ जरूर लगाएं।
ग्रीनपार्क पहुंचे लोग, बच्चों में खासा उत्साह, डीएम बोले, योग है जरूरी
जानें, क्यों देवों के देव महादेव ने चंद्रमा को अपने शीश पर किया है धारण ?
होठों को धूप से बचाएं
डार्क लिप्स के मुख्य कारणों में से एक धूप के संपर्क में आना भी शामिल है, जिससे होंठ और भी काले हो सकते हैं। होठों को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के लिए एसपीएफ वाला लिप बाम लगाएं और टोपी या स्कार्फ से चेहरा कवर करें।
शहद और बादाम का तेल
एक नेचुरल लिप लाइटनिंग बाम बनाने के लिए शहद और बादाम के तेल को बराबर मात्रा में मिलाएं। इस मिश्रण को सोने से पहले होठों पर लगाएं और रात भर लगा रहने दें। शहद और बादाम के तेल दोनों में मॉइश्चराइज़िंग और लाइटनिंग गुण होते हैं, जो डार्क लिप्स को ट्रीट करने में मदद कर सकते हैं।
चुकंदर का रस
चुकंदर का रस होंठों के लिए नेचुरल टिंट की तरह काम करता है और समय के साथ काले होंठों को हल्का करने में मदद कर सकता है। ताजा चुकंदर के रस को कॉटन बॉल की मदद से अपने होठों पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। गुनगुने पानी से धो लें। नियमित इस्तेमाल से धीरे-धीरे होठों की डार्कनेस कम हो सकती है।
हाइड्रेटेड रहें
कभी-कभी डिहाइड्रेशन के कारण भी लिप्स डार्क होने लगते हैं। ऐसे में होठों के साथ शरीर को हाइड्रेटेड रखना भी बेहद जरूरी है।
जानें जूं की समस्या से निजात पाने के घरेलू उपाय
क्या है मंदिरों में लगी घंटी का महत्व, जानिए
मानक बगैर तन रही इमारतों पर केडीए वीसी विशाख जी सख्त
क्यों अधूरी रह गई थी भगवान की मूर्तियां?, जानिए कथा