KANPUR CRIME NEWS: कानपुर (KANPUR) के रावतपुर इलाके के मसवानपुर धोबियाना में एक महिला का शव फंदे से लटका मिला। जबकि उसके बेटे का शव उसी कमरे में सोफे पर पड़ा मिला। ये घर अंदर से पूरी तरह से लॉक था। पुलिस को भी सीढ़ी लगाकर अंदर दाखिल होना पड़ा।
पड़ताल में महिला के कपड़ों पर धूल-मिट्टी लगी मिली। कमरे की फर्श पर टूटी हुई चूड़ियां मिलीं। मरने से पहले महिला के साथ संघर्ष हुआ। इन्हीं हालात को देखते हुए महिला के पिता ने दहेज हत्या के आरोप लगाए हैं। थाने में तहरीर दी गई है।
घर बंद मिला, पुलिस को जानकारी दी
दरअसल, मसवानपुर के धुबियाना में रहने वाले मुन्ना लाल अपनी पत्नी पुष्पा के साथ मंगलवार को एक रिश्तेदार के यहां तेरहवीं में गए थे। उनका बेटा विशाल एक मसाला फैक्ट्री में मार्केटिंग की जॉब करता है। वो घर से बाहर था। जब मुन्नालाल घर लौटकर आए तो काफी खटखटाने के बाद भी उनकी बहू सीमा (25) ने दरवाजा नहीं खोला। बेटा विशाल घर से बाहर था और बहू का फोन नहीं उठ रहा था। कोई हरकत नहीं होने पर उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने पुलिस को इस बारे में बताया। घर अंदर से पूरी तरह से लॉक मिला। रावतपुर थाने की पुलिस सीढ़ी के सहारे मकान में उतरी। मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में सीमा का शव तार के फंदे से लटकता मिला। जबकि दो साल के बच्चे मनन का शव सोफे पर पड़ा था।
दंपति के बीच हुआ था झगड़ा
पुलिस की जांच में यह भी बात सामने आई है कि बीते 24 नवंबर को विशाल और परिवार के लोग टिकरा में एक रिश्तेदार की इंगेजमेंट सेरेमनी में गए थे। जहां पर पति विशाल ने स्टेज पर बार बालाओं के साथ डांस किया था। जिसे देख सीमा उसे जबरन स्टेज से खींचकर ले आई थी। इस बात को लेकर दंपति के बीच झगड़ा हुआ था।
फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची…
मां-बेटे का शव मिलने की जानकारी मिलते ही ACP कल्याणपुर विकास पांडेय, थाना प्रभारी संजय शुक्ला और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की तो अनुमान लगाया कि हत्या या आत्महत्या से पहले दंपति के बीच मारपीट हुई है। महिला के शरीर के पिछले हिस्से के कपड़ों में मिट्टी लगी हुई थी। जैसा किसी को गिराकर मारने में होता है। इतना ही नहीं कमरे में महिला की टूटी हुई चूड़ियां भी मारपीट की गवाही दे रही थीं।
पति को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
इसके साथ ही महिला के शरीर पर भी मारपीट के निशान मिले हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि ये मर्डर है या सुसाइड। दोनों के शव का पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। देर रात पति को हिरासत में लेकर रावतपुर पुलिस पूछताछ कर रही है।
पौष अमावस्या पर इस तरह करें पितरों की पूजा
महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, डीएम ने अपनी गाड़ी से उसे अस्पताल भिजवाया
16 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, लखनऊ रेंज के आईजी बनाए गए तरुण गाबा
NHRC ने यूपी सरकार से मांगा जवाब
बिगड़ते काम को भी बना देंगे भगवान शिव के ये 108 नाम
बच्चों की इम्यूनिटी लीवर डैमेज कर रहा चाऊमीन, पिज़्ज़ा और बर्गर
नए साल में कब और किस समय लगेगा ग्रहण