Death threat to PM Modi: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक धमकी भरा ईमेल मिला है. बता दें, इस धमकी भारी ईमेल में PM मोदी को जान से मारने की बात कही गई है. सिर्फ इतना ही नहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट नामक स्टेडियम को भी उड़ाने की धमकी मिली है. NIA ने जानकारी पीएम सिक्योरिटी और दूसरे राज्यों की पुलिस से साझा की है.
सीएम योगी का बड़ा एक्शन, एसडीएम-तहसीलदार समेत 15 अफसर सस्पेंड
LIVE IMRAN MASOOD JOINS CONGRESS
रिपोर्ट के मुताबिक इसी ईमेल में सरकार से 500 करोड़ रुपये की मांग की गई है. साथ ही ये भी लिखा है कि पैसे देने के साथ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को भी रिहा किया जाए. ये मांगें पूरी नहीं करने पर हमला करने की धमकी दी गई है.
अखबार के मुताबिक NIA ने धमकी भरे ईमेल को लेकर मुंबई पुलिस को सतर्क किया है. गुजरात पुलिस के अलावा PM मोदी की सुरक्षा से जुड़ी कई एजेंसियों को इस धमकी भरे ईमेल की जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस सूत्र ने कहा,
Deoria Six Murder : पूर्व जिला पंचायत सदस्य और दो छोटे बच्चों समेत छह लोगों की हत्या
बेटियों और मासूम बच्चों पर हमला करने वाले भूमाफ़िया कायर और नपुंसक : SHALABHAMANI TRIPATHI
“मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के कई मैच होने हैं. धमकी भरा ईमेल कहां से आया है, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है.”
रिपोर्ट के मुताबिक 5 अक्टूबर की सुबह, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को NIA से एक अलर्ट मिला जिसमें एक धमकी भरे ईमेल की जानकारी दी गई. ईमेल में लिखा है,
“तुम्हारी सरकार से हमें 500 करोड़ और लॉरेंस बिश्नोई चाहिए, नहीं तो कल हम नरेंद्र मोदी के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी उड़ा देंगे. हिंदुस्तान में सबकुछ बिकता है तो हमने भी कुछ खरीद लिया है कितना भी सुरक्षित कर लो हमसे नहीं बचा पाओगे. अगर बात करनी है तो इस मेल पर ही बात करना.” वहीं लॉरेंस बिश्नोई 2014 से जेल में है और माना जाता है कि वह जेल के अंदर से ही अपना गिरोह चलाता है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और Whatsapp, TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।