सुरक्षाबलों की ओर से लगातार शांति बनाए रखने की अपील
नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर दिल्ली में हुई हिंसा अब थम गई है. लेकिन दिल्ली की सड़कों पर अभी भी दहशत का माहौल है, हिंसा के बाद का मंजर दिल्ली वालों को डरा रहा है. वहीं, हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. अबतक 41 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि सैकड़ों की संख्या में घायल हैं. दिल्ली की गलियों में सुरक्षाबलों की ओर से लगातार शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.
फॉरेंसिक टीम उस जगह का निरीक्षण कर रही है, जहां 26 फरवरी को इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा का शव मिला था. उनका शव चांद बाग इलाके में मिला था.
Delhi: A Forensic team is inspecting the spot where the body of Intelligence Bureau officer Ankit Sharma was found on 26th February. His body was found in #NortheastDelhi's Chand Bagh area. pic.twitter.com/72ARXfGzEe
— ANI (@ANI) February 28, 2020
दिल्ली हिंसा को लेकर बसपा प्रमुख मायावती की ओर से राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी गई है. मायावती की ओर से चिट्ठी में केंद्र सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है.
28-02-2020-BSP letter to Hon'ble President on Delhi heinous riot pic.twitter.com/T0U8SJ0zvk
— Mayawati (@Mayawati) February 28, 2020