Advertisements
दिल्ली #Metro के कोच पर गिरी दीवार , वॉयलेट लाइन पर सेवा बाधित
#Metro : दिल्ली मेट्रो की वायलट लाइन की पटरी पर बारिश के कारण रेङ्क्षलग गिरने से इस रूट पर लगभग आधे घंटे तक मेट्रो सेवा बाधित हुई बाद में इस लाइन पर दो लूप में मेट्रो चलायी गयी। इस दुर्घटना के कारण वायलट लाइन पर यात्रियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
ट्रेनों का आवागमन ठप
- दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के अनुसार शाम चार बजकर पांच मिनट पर जब ट्रेन जंगपुरा के भूमिगत स्टेशन से लाजपत नगर एलिवेटिड स्टेशन की ओर चली तो उसके बाहर निकलते ही रेलिंग और दीवार का कुछ हिस्सा बारिश के कारण पटरी पर गिर गया।
- उन्होंने कहा कि इससे इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया।ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचाया गया।
- रिपोर्टों के अनुसार इस दुर्घटना में मेट्रो कोच को भी क्षति पहुंची है।
- उन्होंने बताया कि पटरी से रेलिंग और मलबे को हटाने के लिए केन्द्रीय सचिवालय से नेहरू प्लेस स्टेशन के बीच की बिजली आपूर्ति को बंद करना पड़ा है।
- इसे देखते हुए मेट्रो ट्रेनों को नेहरू प्लेस से एस्कोर्टस मुजेसर तथा कश्मीरी गेट से केन्दीय सचिवालय के बीच चलाया जा रहा है।
Loading...