दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर हो गई
राजधानी के हिंसाग्रस्त इलाकों में हालात सामान्य हो रहे हैं लेकिन दहशत व तनाव कायम है। दिल्ली पुलिस ने अब तक 148 एफआईआर दर्ज की हैं। 630 लोगों को पकड़ा है, जिसमें कुछ की गिरफ्तारी भी हुई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा के लिए 7000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई, जबकि 300 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।
शिकायतों की जांच करेगी पुलिस
दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार एक अधिकारी उस व्हॉट्सएप नंबर पर प्राप्त सभी शिकायतों की जांच करेगा। जो शिकायतें वास्तविक हैं, उन्हें आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस को भेज दिया जाएगा।
व्हॉट्सएप नंबर जारी करेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार के सूत्रों ने कहा है कि व्हॉट्सएप के माध्यम से नफरत फैलाने वाली तमाम चीजें वायरल की जा रही हैं। अगर किसी के पास इस तरह के मैसेज आते हैं तो वह तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कराए। दिल्ली सरकार ऐसी शिकायतें दर्ज कराने के लिए विशेष व्हॉट्सएप नंबर जारी करेगी।
Delhi Govt Sources: There is a lot of hate material being circulated on WhatsApp. If anyone receives any such material, he/she should immediately file a complaint with Delhi Govt. The Delhi Govt will issue a WhatsApp number on which such complaints can be made pic.twitter.com/Fqb3TuLQ4B
— ANI (@ANI) February 29, 2020
कपिल मिश्रा ने जंतर-मंतर पर शांति मार्च बुलाया
कपिल मिश्रा ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह शांति मार्च में हिस्सा लेने जंतर-मंतर पहुंचें। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है, ‘दोस्तों दिल्ली के दंगों में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए, उन्हें दुबारा खड़ा करने के लिए आपकी मदद की जरूरत हैं साथ दीजिए।’
दोस्तों
दिल्ली के दंगों में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए, उन्हें दुबारा खड़ा करने के लिए
आपकी मदद की जरूरत हैं
साथ दीजिए https://t.co/YlN65KJ2HA
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 29, 2020