दिल्ली और इस्लामाबाद में पाकिस्तान को दिया गया डीमार्श : भारतीय पायलट को…
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई और उसके अगले दिन पाकिस्तान की भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की नापाक कोशिशों के बाद से दोनों देशों की बीच तनातनी जारी है. पाकिस्तानी वायुसेना की नापाक कोशिशों को असफल करने के क्रम में भारतीय वायुसेना का एक विंग कमांडर को पाक में हिरासत में ले लिया गया.
विंग कमांडर को सुरक्षित लौटाने के लिए कहा है
खबर की पुष्टि होने के बाद भारत ने पाकिस्तान को विंग कमांडर को सुरक्षित लौटाने के लिए कहा है. पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने बुधवार शाम को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को आपत्तिपत्र (डीमार्श) दिया है, जिसमें भारतीय पायलट के सुरक्षित तथा तुरंत वापसी की मांग की गई है.वहीं, अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन शृंगला ने कहा है कि भारत किसी भी आतंकवादी कृत्य पर चुप नहीं रहेगा और आतंकवाद की सभी घटनाओं का ‘माकूल जवाब’ देना भारत के लिए कोई नई बात नहीं है.
क्यों भारतीय पायलट का बाल भी बांका नहीं कर सकता पाकिस्तान
अंतरराष्ट्रीय जिनेवा संधि में युद्धबंदियों को लेकर नियम बनाए गए हैं. इसके तहत युद्धबंदियों को डराने-धमकाने का काम या उनका अपमान नहीं किया जा सकता. युद्धबंदियों को लेकर जनता में उत्सुकता पैदा भी नहीं करनी है. संधि के मुताबिक, युद्धबंदियों पर या तो मुकदमा चलाया जाएगा या फिर युद्ध के बाद उन्हें लौटा दिया जाएगा.