RAHUL PANDEY
Deoria Sadar Vidhan Sabha Seat Result: देवरिया उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में एक बार फिर से BJP का डंका बजा है. चुनाव आयोग की ओर से जारी रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत प्राप्त हो गया है. मुख्य प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी बीजेपी से काफी पिछड़ गई है. विधानसभा चुनाव के नतीजों (UP Assembly Election Result 2022) ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता पर मुहर लगा दी है. BJP प्रत्याशी कई सीटों पर जीत हासिल कर चुके हैं. (Deoria Sadar Vidhan Sabha Seat Result)
GORAKHPUR ASSEMBLY ELECTION RESULTS : CM योगी चुनाव जीते, सपा को 1 लाख से अधिक वोटों से हराया, किस विधानसभा से कौन जीता KANPUR CITY ASSEMBLY ELECTION RESULTS : कानपुर विधानसभा चुनाव में कौन जीता ?
इन्हीं में से एक है देवरिया सदर की सीट. यहां से भाजपा के शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) विजयी रहे हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू को बड़े अंतर से हराया है.
HIGH COURT SAID: जमानती अपराधों के मामलों में नहीं दी जा सकती है अग्रिम जमानत IIT PROFESSOR GETS FELLOWSHIP IN COMBUSTION INSTITUTE RESEARCH: देश के प्रतिष्ठित 75 वैज्ञानिकों की सूची मंं हैं शामिल DEORIA SADAR VIDHAN SABHA SEAT RESULT: देवरिया सदर से शलभ मणि त्रिपाठी ने दर्ज की बड़ी जीत
साल 2017 में भी यह सीट भाजपा के ही खाते में गई थी. पांच साल पहले जब विधानसभा चुनाव का परिणाम आया था तो उस वक्त भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले जन्मेजय सिंह ने जीत हासिल की थी. साल 2020 में उनके निधन के बाद भाजपा ने डॉक्टर सत्यप्रकाश त्रिपाठी को यहां से चुनाव लड़वाया था और वह इलेक्शन जीतने में सफल रहे थे.
ELECTION RESULT 2022 : योगी आदित्यनाथ ने बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
PUNJAB ELECTION RESULTS: अपनी ही सीट नहीं बचा पाए कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल