DEORIA SIX MURDER : देवरिया में दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। यहां जमीन विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। दूसरे परिवार में पति-पत्नी, दो बेटियों और बेटे का गला काटा गया, गोली मारी गई, ईंट से सिर कूंच दिए। हमलावर इतने बेरहम हो चुके थे कि उन्होंने 8 साल के बच्चे तक को नहीं छोड़ा।
Deoria Six Murder : पूर्व जिला पंचायत सदस्य और दो छोटे बच्चों समेत छह लोगों की हत्या
उस बच्चे पर कई वार किए और उसे मरा समझकर छोड़ गए। एसपी डॉ. संकल्प शर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर है। मामला दो जातियों के बीच है। ऐसे में गांव में तनाव है। पुलिस की टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी के बारे में भी पता किया जा रहा है। सीएम योगी खुद गोरखपुर में हैं। वह पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं। DEORIA MURDER case
EXPLAINER: FSSAI ने जारी की चेतावनी
हालांकि, उसकी सांसें चलती रहीं, उसे गंभीर हालत में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है। जिस घर में यह वारदात हुई वहां नरसंहार जैसे हालात दिखाई दिए। हर तरफ खून ही खून और लाशें नजर आ रही थीं। घटना सोमवार सुबह रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर गांव की है। इस जघन्य हत्याकांड को पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की हत्या के बाद अंजाम दिया गया।
पूरा मामला दो परिवार प्रेम यादव और सत्य प्रकाश दुबे से जुड़ा हुआ है। दो जातियों का होने के चलते गांव और आसपास जबरदस्त तनाव है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए सीएम योगी ने लखनऊ से प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार को मौके पर भेजा है।
घटनास्थल पर पहुंचे दोनों अफसर, अफसरों से पूछताछ की
दोनों अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। संजय प्रसाद ने कहा है कि इस मामले में अफसरों की लापरवाही की जांच की जा रही है। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। जो भी जिम्मेदार होगा। उस पर एक्शन लिया जाएगा। वहीं, प्रशांत कुमार ने बताया कि 14 लोग हिरासत में लिए गए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीणों के मुताबिक, हमलावर वहशी हो चुके थे। उन्होंने बच्चों, महिला और बच्चियों तक को नहीं बख्शा। सबसे पहले सत्य प्रकाश दुबे ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की तो उनको गोली मारी। फिर उन पर गड़ासे से वार किए। सत्य प्रकाश को बचाने आई उनकी पत्नी किरण पर भी हमलावर टूट पड़े। उसका गला काट दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इसके बाद हमलावरों ने सत्य प्रकाश की बेटी सलोनी (18) को गोली मारी और चाकू से वार किए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद 10 साल की बेटी नंदनी और 15 साल के बेटे गांधी को भी मार डाला। सबसे आखिर में 8 साल के बेटे अनमोल पर हमला किया। उस पर कई वार किए और उसे मरा समझकर छोड़ गए। हालांकि, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी सांसें चल रही थीं। उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।