DEORIA SIX MURDER : देवरिया में 10 बीघा जमीन को लेकर हुए सामूहिक हत्याकांड के बाद योगी सरकार ने सख्त रुख अपनाया हुआ है।
देवरिया के बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी (BJP MLA Shalabhamani Tripathi) ने कहा है कि बेबस लोगों, बेटियों और मासूम बच्चों पर हमला करने वाले भूमाफ़िया कायर और नपुंसक हैं। उनका उचित और कानूनी इलाज होकर रहेगा। साथ ही इस मामले में दोषी महाभ्रष्ट राजस्व अधिकारी/ कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारी भी अपनी करनी का फल भुगतने को तैयार रहें।
DEORIA SIX MURDER : दो बेटियों और बेटे का गला काटा
Deoria Six Murder : पूर्व जिला पंचायत सदस्य और दो छोटे बच्चों समेत छह लोगों की हत्या
अपने FACEBOOK पेज पर Shalabhamani Tripathi ने लिखा है- ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस घटना पर नजर रखे हुए हैं। मैं प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, स्पेशल DG प्रशांत कुमार और ADG गोरखपुर अखिल कुमार के भी निरंतर संपर्क में हूं। भूमाफियाओं और अपराधियों के विरुद्ध निर्णायक जंग लड़ी जाएगी। वे बचेंगे नहीं।
चाहे उन्हें किसी की भी सियासी सरपरस्ती हासिल हो। देवरिया के फतेहपुर में ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करके कैसे आलीशान मकान बना और यह अवैध मकान किस प्रकार अब बचा रहा, इसमें जांच के साथ ही साथ प्रभावी कार्रवाई होगी। ऐसी कार्रवाई जो नज़ीर बने। यह घटना कतई स्वीकार्य नहीं है।’ पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में ले लिया है। दो जातियों का मामला जुड़े होने की वजह से गांव में तनाव का माहौल है।
EXPLAINER: FSSAI ने जारी की चेतावनी
छह लोगों की हत्या से गांव में तनाव का माहौल
आपको बता दें कि DEORIA के रूद्रपुर इलाके में जमीन के विवाद को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की हत्या कर दी गई। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। डीएम के मुताबिक, यह वारदात जमीन के पुराने विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। इसमें सत्य प्रकाश दुबे के भाई साधु दुबे ने अपने हिस्से की पूरी जमीन प्रेम यादव को बेच दी थी और यादव का उस जमीन पर कब्जा था। यह मामला लगभग सात-आठ साल पहले निपट चुका था। दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना की हाई लेवल जांच की मांग की। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि देवरिया की घटना शासन की विफलता और कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुई है।