RAHUL PANDEY, KANPUR
डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कानपुर से निकाय चुनाव का श्रीगणेश कर दिया गया है। शनिवार को मतदाता सम्मेलन की अध्यक्षता करने के लिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने कहा कि विपक्ष की पार्टियों की हालत बहुत बुरी है। निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत प्राप्त करेंगे। पार्टी के प्रति लोगों में उत्साह है। भाजपा को छोड़ सभी पार्टियों को हालत बेहद बुरी है। निकाय चुनाव में उन्हें कुछ हासिल नहीं होने वाला है। कांग्रेस ने कश्मीर को वोटों के लालच में आतंकियों का अड्डा बना दिया था। बीजेपी सरकार ने एक झटके में धारा-370 को निष्प्रभावी कर दिया।
53 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी
बार और लायर्स पदाधिकारी इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश
KANPUR FIRE : डीएम विशाख जी का आदेश
कश्मीर भारत का मुकुट बनकर चमक रहा
जो अधिकार कानपुर के लोगों को हैं, वहीं अधिकार कश्मीर के लोगों को भी हैं। पहले कश्मीर में जाने से पहले परमिट लेना पड़ता था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आंदोलन चलाया था कि देश में 2 विधान और 2 निशान नहीं चलेंगे। उस वक्त स्व. अटल बिहारी से मुखर्जी ने कहा था कि बगैर परमिट में श्रीनगर में प्रवेश कर गए हैं। आज 370 खत्म होने के बाद कश्मीर भारत का मुकुट बनकर चमक रहा है।
अधिवक्ताओं की हड़ताल पर हाईकोर्ट ने लिया सुओ मोटो
जानिए वैशाख मास का महत्व और व्रत-त्योंहारों की
KANPUR डीएम विशाख जी ने दिए इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन
कांग्रेस ने देश की छवि को दाग लगाया
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से पहले यूपीए की सरकार थी। कांग्रेस पार्टी ने लगातार 2 बार सरकार चलाने का मौका मिला। लेकिन देश की छवि को दुनिया में भ्रष्टाचार करने वालों की सूची में नंबर-1 की तरफ लाकर खड़ा कर दिया। दुनिया में भारत की छवि को बदलने का काम एनडीए सरकार ने किया।
सरकार स्कूल गाय भैंसों के तबेले बन गए थे
बुंदेलखंड में सपा सरकार में ट्रेन से पानी मंगाने की जरूरत पड़ गई थी। अब नल से जल आ रहा है। पहले गांवों में दिन और रात के हिसाब से लाइट आती थी। रिश्तेदार भी पूछकर आते थे कि लाइट दिन में आ रही है या रात में। शादी बारातें भी उस हिसाब से होती थी। सरकार स्कूल गाय भैंसों के तबेले बन गए थे। आज स्कूलों में बच्चों के रजिस्ट्रेशन की संख्या 1 करोड़ 90 लाख से अधिक है।