PMSSY Hospital of Kanpur : कानपुर PMSSY के स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश की डीजीएमई (DGME) आईएएस किंजल सिंह लाला लाजपत राय अस्पताल Lala Lajpat Rai Hospital (Hallett Hospital) पहुंचीं। PMSSY Hospital of Kanpur
किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी
डीजीएमई PMSSY की व्यवस्थाओं को देखकर संतुष्ट नजर आईं। उन्होंने कहा कि कानपुर में डॉक्टरों की टीम काफी अच्छी है। अस्पताल में साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी डॉक्टर्स के प्राइवेट प्रैक्टिस पर अंकुश लगाने की कोशिश है। प्रत्येक जिलों में प्राइवेट प्रैक्टिस को रोकने के लिए जिलाधिकारी की निगरानी में एक समिति बनाई गई, जहां कही से भी सूचना आती है किसी डॉक्टर को लेकर तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जीएसवीएसएस PMSSY इंटरनेट पर कानपुर पीजीआई के नाम से प्रचालित होगा। इसकी बेवसाइट का निर्माण हो चुका है, जिसकी मदद से मरीजों व उनके तीमारदारों को काफी मदद मिलेगी। इस बेवसाइट का उद्घाटन डीजीएमई आईएएस किंजल सिंह द्वारा किया गया। वेबसाइट के उद्घाटन के बाद उन्होंने PMSSY का निरीक्षण किया। वेबसाइट की मदद से मरीज घर से ही अपना पर्चा बनाकर तय समय पर पहुंचेंगे, जिसके बाद उनको यहां के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय काला (Dr. Sanjay Kala), उप प्रधानाचार्य डॉक्टर रिचा गिरी समेत कई डॉक्टर मौजूद रहे। Hallett Hospital
मरीजों के लिए वेबसाइट की लॉच की
PMSSY NODAL डॉ. मनीष सिंह ने मरीज की सुविधाओं के लिए वेबसाइट शुरू की है। इस वेबसाइट के माध्यम से मरीज घर बैठे अपना अप्वाइंट में ले सकता है। इस पर DGME Kinjal Singh ने कहा कि इस वेबसाइट को केवल शुरू करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि इसे जमीन पर लाना होगा। वेबसाइट की मदद से मरीज घर से ही अपना पर्चा बनाकर तय समय पर पहुंचेंगे, जिसके बाद उनको यहां के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। इस व्यवस्था के कारण मरीज या उनके तीमारदारों को पर्चा बनवाने के लिए घंटों लाइन पर भी नहीं लगना होगा।
ऑटो चालक डीएम से बोला- ‘साहब, पुलिस ने अपमानित किया’
जिलाधिकारी ने जमा कर दी दिव्यांग के तीन बच्चों की सालभर की फीस
इसके अलावा वेबसाइट पर ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या, आभा कार्ड धारक मरीज, एक्सरे, एमआरआई व सीटी स्कैन कराने वाले समेत आदि मरीजों की संख्या भी कानपुर पीजीआई बेवसाइट पर अपलोड की जाएगी। बेवसाइट को प्रशासनिक अधिकारी भी आसानी से ओपन कर अपने कार्यालय से ही देख सकेंगे। इसी बेवसाइट पर PMSSY में ओपन 11 विभाग और उनमे तैनात डॉक्टरों की लिस्ट भी उपलब्ध होगी। ताकि मरीजों को किसी प्रकार कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। इससे करीब 18 जिलों के मरीज लाभांवित होंगे। यहां पर उच्च कोटी की सुविधाएं मरीजों को दी जा रही है। GSVM MEDICAL COLLEGE