Dhanteras 2024: धनतेरस (Dhanteras) के दिन खरीदारी का तीन गुना लाभ देने वाला त्रिपुष्कर के साथ ही लक्ष्मीनारायण योग भी बनेगा. Dhanteras 2024
धनतेरस के दिन कुबेर देव और देवी लक्ष्मी की पूजा करने की भी परंपरा है. इस साल धनतेरस पर 100 साल बाद त्रिग्रही योग यानी त्रिपुष्कर योग, इंद्र योग, वैधृति योग और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है.
पटाखा चलाते वक्त जल जाएं तो तुरंत क्या करें…
इस दिन सोना-चांदी, बर्तन के साथ भूमि-भवन, इलेक्ट्रानिक सामग्री के साथ ही सभी प्रकार की चल-अचल संपति की खरीदी में निवेश लाभप्रद होगा.
जान लें, दिवाली बाद आंवला नवमी क्यों मनाते हैं ? डेट…
इस खास समय होती है तंत्र पूजा, ऐसा मंदिर जहां कभी नहीं लगता है ताला
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनतेरस 29 अक्टूबर 2024 को होगा. धनतेरस नाम “धन” और “तेरस” शब्दों से आया है जहां धन का अर्थ धन और समृद्धि है और तेरस का अर्थ हिंदू कैलेंडर का 13 वां दिन है. इस दिन भगवान धन्वतरि जो स्वास्थ्य के देवता हैं उनकी पूजा की जाती है. इनकी आराधना से रोग से मुक्ति मिलती है.
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत मंगलवार 29 अक्टूबर को सुबह 10.32 से 30 अक्टूबर को दोपहर 1.16 बजे तक रहेगी. इस दिन त्रिपुष्कर योग बन रहा है. इसमें किए गए कार्य के प्रभाव को तीन गुना बढ़ा देता है. इस योग में शुभ कार्यों को करना उत्तम माना जाता है. साथ ही ऐसे कार्यों, जिसमें हानि संभावित हो उन्हें करने से बचना चाहिए. इसके अतिरिक्त शुक्र पहले से वृश्चिक राशि में है, जबकि धनतेरस पर वृश्चिक राशि में बुध के आने लक्ष्मीनारायण योग भी निर्मित होगा.
क्यों खरीदा जाता है सूखा धनिया और नमक, उपाय बनाएंगे…
जरूर करें तुलसी पूजन, तुलसी जी के 108 नाम
धनतेरस पर तीन गुना फायदा देने वाला योग
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 29 अक्टूबर को धनतेरस पर तिथि वार और नक्षत्र से मिलकर त्रिपुष्कर नाम का शुभ योग बन रहा है. इस शुभ योग में किए गए निवेश से तीन गुना फायदा मिल सकता है. त्रिपुष्कर योग में खरीदारी भी तीन गुना शुभ और फायदेमंद मानी जाती है. इस दिन बिजनेस और शुभ कामों की शुरुआत करनी चाहिए. जो लोग 30 तारीख को खरीदी करना चाहते हैं, उनके लिए अगले दिन सर्वार्थसिद्धि योग में खरीदारी करना भी शुभ फलदायी रहेगा.
धनतेरस तिथि
पंचांग के अनुसार कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 29 अक्टूबर सुबह 10:32 बजे से से होगा. यह तिथि अगले दिन 30 अक्टूबर दोपहर 01:16 बजे तक रहेगी. चूंकि धनतेरस का त्योहार प्रदोष काल में मनाने की परंपरा है, इसलिए यह 29 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ -29 अक्टूबर सुबह 10:32 बजे से
त्रयोदशी तिथि समाप्त – 30 अक्टूबर दोपहर 01:16 बजे तक
जानिए, कैसे हुआ भीष्म पितामह की सौतेली मां का जन्म, कथा
जानिए कब है गोवर्धन? इस बार क्यों 6 दिन का होगा दीपोत्सव
धनतेरस पर शुभ योग
धनतेरस पर इस बार 100 साल बाद दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है, धनत्रयोदशी यानी धनतेरस के दिन त्रिग्रही योग, त्रिपुष्कर योग, इंद्र योग, लक्ष्मी नारायण योग, शश महापुरुष राजयोग कुल 5 शुभ संयोग बन रहे हैं. ऐसे में पूजा और खरीदारी का विशेष लाभ मिलेगा.
इंद्र योग – 28 अक्टूबर 2024, सुबह 6:48 – 29 अक्टूबर 2024, सुबह 07:48 तक
त्रिपुष्कर योग – 06:31 – सुबह 10:31 (29 अक्टूबर)
लक्ष्मी-नारायण योग – धनतेरस के दिन वृश्चिक राशि में शुक्र और बुध एक साथ विराजमान रहेंगे, ऐसे में लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा.
शश महापुरुष राजयोग – धनतेरस पर शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में रहेंगे. जिससे शश महापुरुष राजयोग बनेगा, ऐसे में शनि की कृपा भी प्राप्त होगी.
खरीदारी के लिए चौघड़िया
चर : सुबह 9.18 से 10.41 बजे तक.
लाभ : सुबह 10.41 से दोपहर 12.05 और शाम 7.15 से 8.51 बजे तक.
अमृत : दोपहर 12.05 से 1.28 बजे तक.
शुभ : दोपहर 2.51 से 4.15 बजे तक
प्रदोषकाल में पूजन मुहूर्त 1 घंटा 31 मिनट
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनतेरस से पंच पर्व की शुरुआत होगी. भगवान धन्वंतरि के अतिरिक्त सुख-समृद्धि के लिए धन लक्ष्मी और कुबेर का पूजन किया जाता है. इसके साथ अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति के लिए यम दीप दान करते हैं. लक्ष्मी-कुबेर पूजन (Lakshmi Puja) के साथ यम दीप दान (Yam Deep) के लिए प्रदोषकाल में शाम 6.31 से रात 8.13 बजे तक 1 घंटा 42 मिनट का श्रेष्ठ समय है. प्रदोषकाल शाम 5.38 से रात 8.13 बजे तक रहेगा.
Sugar Free Dry Fruit Kajoor Roll
हर साल लक्ष्मी-गणेश की नई मूर्ति क्यों खरीदी जाती है…
जानें, कब है नहाय-खाय और कब दे सकेंगें सूर्यदेव को अर्घ्य
जानिए, कार्तिक माह में कब मनाई जाएगी रमा और देवउठनी एकादशी?