Dharmendra Lifestyle: 88 साल के धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा, हम भी तेरे’से करियर की शुरुआत की थी।भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकरों में शुमार धर्मेंद्र अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में हैं। अब तक करीब 300 फिल्मों में काम कर चुके धर्मेंद्र 335 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास 100 एकड़ का फार्महाउस, 12 एकड़ का रिसॉर्ट और देश भर में कई रेस्टोरेंट हैं।
जिम्बाब्वे के महान ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक का 49 साल की उम्र में निधन
लापरवाही बरतने में दो डाक्टरों पर डीएम विशाख जी की बडी कार्रवाई
Dharmendra Lifestyle धर्मेंद्र अपने परिवार के साथ लोनावला (महाराष्ट्र) के एक फार्महाउस में रहते हैं। इस फार्महाउस में आउटडोर हॉट वाटर स्विमिंग पूल सहित सभी जरूरी सुविधाएं हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हैं। धर्मेंद्र का यह फार्महाउस ट्रेडिशनल तरीके से डिजाइन किया गया है।
Dharmendra Lifestyle बाहर बैठने के लिए लग्जरी सोफें और लकड़ी की बेंच हैं। पूल के आस-पास एक साथ लगभग 25-30 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। फार्महाउस में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर झूमर लगे हैं। वॉर्म लाइटिंग वाले इन झूमर से फार्महाउस में शाम की लाइटिंग बदल जाती है।
Dharmendra Lifestyle वे फार्महाउस में ऑर्गेनिक खेती भी करवाते हैं। लंबे और घने पेड़ों वाला ये फार्महाउस मिनी जंगल की तरह दिखता है। एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया कि वो फार्महाउस की देखभाल अपने बच्चों की तरह करते हैं। उन्होंने खुद को जाट बताते हुए कहा था कि वो खेतों और जमीन से प्रेम करते हैं और अब ऑर्गेनिक फार्मिंग की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। धर्मेद्र ने बताया कि उनके पास कुछ भैंस और अन्य जानवर भी हैं।
दैनिक जागरण की ‘पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की खबर’ का सेना ने किया खंडन
ANIL KAPOOR REPLACED IN WELCOME 3
Dharmendra Lifestyle धर्मेंद्र के इस फार्महाउस की कीमत तकरीबन 120 करोड़ रुपए है। इसके अलावा धर्मेंद्र के पास दो और घर हैं। इनमें से एक की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपए और दूसरे की कीमत 48 करोड़ रुपए हैं। धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी के पास भी लगभग 65 करोड़ की संपत्ति है।
Dharmendra Lifestyleसोशल मीडिया पर सबसे सक्रिय दिग्गज अभिनेताओं में शामिल धर्मेंद्र अपने फॉलोअर्स से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। वो अक्सर अपनी शानदार लाइफ स्टाइल और फिटनेस सेशन के वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं।
बेटे ने दी लग्जरी कार, लेकिन 1960 वाली फिएट पहली पसंद (Dharmendra Lifestyle)
बेशकीमती विंटेज फिएट (धर्मेंद्र की पहली कार) से लेकर एक करोड़ की मर्सिडीज बेंज तक, धर्मेंद्र के पास दर्जन भर कारें हैं। उनके पास मर्सिडीज बेंज SL 500 है, जिसकी कीमत 1.15 करोड़ है। 5400 सीसी के इंजन वाली इस कार की खासियत है इसकी स्पीड। 4.7 सेकेंड में यह कार 60 मील प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें वॉयस कंट्रोल, एलसीडी सिस्टम और एबीएस सेफ्टी फीचर्स जैसी सुविधाएं हैं।Dharmendra Lifestyle
धर्मेंद्र को उनके बेटे सनी देओल ने रेंज रोवर एवोके गिफ्ट की थी। इस कार की कीमत लगभग 70 -75 लाख है। 2000 सीसी के इंजन वाली इस कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और अलॉय व्हील्स जैसी सुविधाएं हैं। (Dharmendra Lifestyle)
रक्षाबंधन पर भद्रा काल में नहीं बांधी जाती है राखी, जानिए सटीक समय
जानिए कब है रक्षाबंधन? शुभ मुहूर्त?
मां दुर्गा का पहला रूप है शैल पुत्री, जानें
धर्मेंद्र के पास कई लग्जरी कारें हैं, लेकिन उन्हें आज भी अपनी फिएट ही पसंद आती है। धर्मेंद्र ने 1960 में यह कार खरीदी थी। इसकी कीमत तब 18,000 रुपए थी।
रेस्टोरेंट के भी मालिक हैं धर्मेंद्र (Dharmendra Lifestyle)
धर्मेंद्र ने अब रेस्टोरेंट और होटल इंडस्ट्री में भी कदम रखा है। बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक 2022 में धर्मेंद्र ने गरम-धरम ढ़ाबा नाम से रेस्टोरेंट चेन की शुरुआत की है। उन्होंने करनाल हाईवे पर ही-मैन नाम से पहला रेस्टोरेंट 2022 में खोला था।
प्रोडक्शन हाउस (Dharmendra Lifestyle)
धर्मेंद्र विजयता फिल्म नाम का प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं। साल 1983 में बने इस प्रोडक्शन हाउस से धर्मेंद्र ने अपने बेटों सनी और बॉबी देओल को लॉन्च किया था। बेताब, घायल, इंडियन और यमला पगला दिवाना जैसी कई हिट फिल्में इस प्रोडक्शन हाउस से बनी हैं।
धर्मेंद्र अपने फिल्म करियर, हॉस्पिटैलिटी बिजनेस और रेस्टोरेंट चेन में निवेश करने के बाद करोड़ों की संपत्ति बनाई है। सीए वेबसाइट के अनुसार धर्मेंद्र के पास फिलहाल 335 करोड़ रुपए की संपत्ति है।Dharmendra Lifestyle
सावन के आखिरी दिनों में जरूर करें ये काम
शराब न पिलाने पर युवक की हत्या
साउथ मेगास्टार चिरंजीवी का 68वां बर्थडे
सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर छूने पर ट्रोल हुए थे रजनीकांत