Dhirendra Krishna Shastri News : बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) शुक्रवार को पहली बार कानपुर पहुंचे। अशोक नगर स्थित सुनील शुक्ला के आवास पर कार से उतरने के बाद चितपरिचित अंदाज में मुस्कुराते हुए वह लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
VAIKUNTHA CHATURDASHI 2023 : जाने, बैकुंठ चतुर्दशी व्रत कथा, करें ऐसे पूजा
इस श्राप के कारण भगवान विष्णु ने लिया पत्थर का रूप
बागेश्वर सरकार ने हिंदुओं को एकजुट होने की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा,”जब हमें खून की जरूरत होती है, तो दूसरे ब्लड ग्रुप को खून तो नहीं चढ़ाते हैं। इसलिए हम दूसरे के मजहब की तरफ क्यों देखे, दूसरे मजहब की तरफ देखना बंद कर दो। हम सब हिंदुवादी हैं। कहा कि जिस दिन हम सब एक हो गए, उस दिन देश को हिंदु राष्ट्र घोषित होने से कोई नहीं रोक सकता है। कानपुर और कानपुर देहात के कार्यक्रमों के लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को वाई प्लस की सुरक्षा मिली हुई है। Dhirendra Krishna Shastri News
हम न कोई भगवान हैं, हम नालायक
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने राज्य सरकार के हलाल प्रोडक्ट पर बैन लगाए जाने की वकालत की। कहा कि ये बैन बिल्कुल ठीक है। वहीं, रामचरितमानस को पाठ्यक्रम को शामिल करने को लेकर कहा कि देश में नहीं पढ़ी जाएगी, तो क्या पाकिस्तान में पढ़ी जाएगी। विरोध करने वाले सभी रावण के खानदान के हैं।उन्होंने कहा,”आज तुम सबको पगलन के दर्शन हो गए। हम न कोई भगवान हैं, हम नालायक गांव के गंवार आदमी हैं।
तुम सभी मेरे प्रियजन हो, मेरे परिवार के सदस्य की तरह हो। तुम आए तो पर्चा के चक्कर में हो, हम तुमसे बड़े वाले हैं हमने हनुमान जी की चर्चा शुरू कर दी। कानपुर में बहुत जल्द कथा करेंगे और धर्म विराधियों की ठठरी बांध देंगे।” Dhirendra Krishna Shastri बेहद खुश नजर आए। लोगों से संबोधन के दौरान उन्होंने काफी मजाक किया। कहा कि पिछली बार कानपुर में कथा होनी थी, लेकिन नहीं हो पाई। इसलिए आज अचानक ही आ गया। अब बहुत जल्द कानपुर में कथा भी होगी। (Bageshwar Dham)
इसलिए स्वास्तिक के साथ लिखा जाता है शुभ-लाभ
देव दीपावली पर बन रहा है दुर्लभ ‘भद्रावास’ योग
‘आईएम वैरी वैरी नॉट सॉरी’
देरी से पहुंचने के कारण धीरेंद्र शास्त्री ने मजाकिया लहजे में कहा,”देरी से आने के लिए आई एम वैरी वैरी नॉट सॉरी। मेरे पागलों आज से प्रण कर लो या तो हनुमान जी को मानना छोड़ दोगे या हनुमान चालीसा पढ़ना छोड़ दोगे। आज से सबकुछ बालाजी के ऊपर छोड़ दोगे। हनुमान जी अकेले एक भगवान हैं जो कलयुग में सशरीर हैं। कहा कि कानपुर में बहुत जल्द कथा करेंगे और धर्म विराधियों की ठठरी बांध देंगे। जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं।”