Diaper side Effects: डायपर का उपयोग बच्चे और मां दोनों के लिए बहुत सुविधाजनक होता है, लेकिन यह कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है. Diaper side Effects
सुबह उठते ही आंखों में होने लगती है तेज जलन तो…
खासकर तब जब डायपर को लंबे समय तक पहना जाए या सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए. ऐसे में आइए जानें, डायपर पहनने से बच्चे की सेहत पर कैसा असर पड़ सकता है…
क्या असर डालता है बच्चे की सेहत पर – (How does a diaper affect a child’s health?)
ऑस्ट्रेलिया ने 12 साल बाद भारत से जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट
चलने फिरने में होती है परेशानी (Have trouble walking)
साथ ही, बच्चे को लगातार डायपर पहने रहने से, वह आराम से चलने या घुटनों के बल रेंगने की स्थिति में नहीं होता. इससे उसके शारीरिक विकास पर बुरा असर पड़ सकता है.
पेट पर पड़ता है दबाव (puts pressure on the stomach)
इसके अलावा लंबे समय तक बच्चे को डायपर पहनाकर रखने से पेट की सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है. इससे पेट काफी देर तक दबा रहता है, जिससे कब्ज एसिडिटी की परेशानी हो सकती है.
Kisan Andolan: पंजाब बंद, अमृतसर-दिल्ली हाईवे जाम
रैशेज और स्किन इंफेक्शन (Rashes and skin infections)
डायपर की वजह से त्वचा में हमेशा नमी बनी रहती है, जिससे रैशेज और स्किन इंफेक्शन हो सकता है. अगर आप इसे समय पर नहीं बदलती हैं, तो इसमें बैड बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. इससे फंगस भी की भी समस्या हो सकती है.
त्वचा में जलन (skin irritation)
वहीं, लंबे समय तक डायपर पहनाने से त्वचा में जलन होने के भी चांसेस बढ़ जाते हैं. इसलिए नियमित रूप से डायपर बदलना और बच्चे को साफ-सुथरे वातावरण में रखना जरूरी है.
लाल मिर्च का इस्तेमाल खाने में कर दीजिए कम, जाने नुकसान…
कैसे बचें नुकसान से – (How to prevent diaper rash)
डायपर का इस्तेमाल केवल तब करें जब बहुत जरूरी हो, जैसे ट्रैवल करते समय और रात में सोते समय.
वहीं, आप बच्चे को डायपर हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही पहनाएं.
वहीं, बच्चे को नियमित रूप से डायपर बदलें और त्वचा को साफ रखें.
साथ ही बच्चे को कुछ देर बिना डायपर की ही रखें, ताकि त्वचा को थोड़ी हवा लग सके. इससे सारी नमी दूर होगी बच्चा की स्किन हेल्दी रहेगी.
कहीं सर्दियों में आप भी तो नहीं खा रहे हैं मिलावटी गुड़, ऐसे करें टेस्ट