Digital Arrest Fraud NEWS : कानपुर में NRI डॉक्टर से 80 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। डॉक्टर को 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। उनके पास कॉल आई।
कांग्रेसी हुए Vinesh Phogat and Bajrang Punia
ठग ने खुद को RBI गवर्नर बताया। बोला-‘तुम्हारे खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है। मैं तुमको CBI और FBI का लेटर भेजता हूं, देख लेना। जल्दी से रुपयों की व्यवस्था कर लेना। नहीं तो सारी प्रॉपर्टी सीज कर दूंगा।’ कई बार-बार कॉल करके साइबर ठगों ने 80 रुपए अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद डॉक्टर को ठगी का एहसास हुआ। शनिवार को डॉक्टर के भतीजे ने FIR दर्ज कराई।
IAS अफसर अभिनव गोपाल को Iron Man का खिताब
पहली लिस्ट आते ही BJP में बगावत, 20 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया
एडीसीपी साउथ IPS अंकिता शर्मा पैन-पेंसिल पैक करने का दे रहीं रोजगार!
अमेरिका के आकर भतीजे के साथ रह रहे थे डॉक्टर
काकादेव के गीता नगर में रहने वाले संजय टंडन ने बताया-उनके साथ अमेरिका से लौटकर आए 85 वर्षीय बुजुर्ग चाचा डॉ. रमेश चंद्र टंडन रहते हैं। वह अमेरिका में डॉक्टर थे, लेकिन कुछ समय से उनके पास ही हैं। रमेश चंद्र टंडन के मोबाइल पर 25 अगस्त को एक वॉट्सऐप कॉल आई थी।
Digital Arrest Fraud NEWS : KANPUR डीएम के पेशकार से हजारों की ठगी
फोन करने वाले ने अपना नाम अजय बंसल बताया। कहा कि आपके खिलाफ इंटरनेशनल मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है। इसकी जांच CBI कर रही है, इसके जांच अधिकारी IPS राहुल यादव हैं। यह लेटर CBI ऑफिसर विराज कुमार की ओर से जारी किया गया था। इसके बाद जांच पत्र भी वॉट्सऐप पर भेज दिया। इससे डॉक्टर और उनका परिवार दहशत में आ गया।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मां वैष्णो भोजनालय में मारा छापा
India International Influencer Awards 2024
ADCP बोले-मामले की जांच हो रही
ADCP क्राइम मनीष सोनकर ने बताया-बुजुर्ग डॉक्टर अमेरिका में रहकर प्रैक्टिस करते थे। अभी वह भारत में अपने भतीजे संजय के साथ रहते हैं। ठगों को इनके खाते में करोड़ों रुपए होने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने फर्जी सीबीआई और FBI का लेटर जारी करके दबाव में लिया। पीड़ित डॉक्टर ने पूरे जीवन अमेरिका में प्रैक्टिस की और वहां के खाते में भी करोड़ों रुपए जमा है। कॉल करने वाले को यह सब जानकारी थी। इस वजह से डॉक्टर दबाव में आकर 80 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिया। मामले में FIR दर्ज करके ठगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।