Digital Arrest Fraud NEWS : हैलो, क्राइम ब्रांच पुलिस से बाले रहा हूं, आपके लडके को कई साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। डिमांड पूरी नहीं की तो परेशान होगे। डीएम कोर्ट (DM Court) के पेशकार को मंगलवार दोपहर कार्यालय में काम के दौरान पाकिस्तानी कोड नंबर +92 लगा WhatsApp कॉल आया। Digital Arrest Fraud NEWS
एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर ने मासूम और बकरी के साथ किया रेप, गिरफ्तार
नजूल की तीन और संपत्तियों की जांच को कमेटी गठित
पेशकार ने परेशान होकर उक्त की मांग पूरी करते हुए उसके एकाउंट में साठ हजार रूपये ट्रांसफर कर दिए। फोन कटने के बाद जब अपने लडके को फोन मिलाया तो सब सही मिला। पेशकार को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी कर ली गई। पेशकार ने इस संबंध में साइबर सेल को प्रार्थनापत्र दिया है।
डीएम कोर्ट के पेशकार वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 13 अगस्त को वह कार्यालय में थे, इस दौरान दोपहर तीन बजे +923176943526 नंबर से WhatsApp कॉल आया। कॉल उठाया तो उधर से एक आदमी की आवाज आई और उसने बोला कि आपका लडका अन्य चार लडकों के साथ पुलिस केस में यहां फंस गया है। हम पुलिस क्राइम ब्रांच से बोल रहे हैं।
जिले की गिरी रैंकिंग पर डीएम ने लगाई अफसरों का फटकार
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
तुम्हारा लडका सीधा लगता है इसे हम छोड देंगे, जल्द ही साठ हजार रूपये का इंतजाम करो और 7877523761 प्रांजल शर्मा के नाम जमा कराओ। जल्दी करो थाने के बाहर मीडिया के लोग आ गए हैं, देर करोगे तो हम कुछ नहीं कर पाएंगे।
वीरेंद्र ने बताया कि वह काफी परेशान हो गए और अपने लोगों से बात कर साठ हजार रूपये का प्रबंध कर 7877523761 प्रांजल शर्मा के नाम फोन पे कर दिया। इसके बाद बेटे को मोबाइल नंबर लगाकर बात की तो उसने ऐसी किसी घटना से इनकार किया। कुछ देर बाद फिर इस नंबर से कॉल आया और पचास हजार रूपये की डिमांड की गई, इस पर वीरेंद्र ने मना कर दिया और उसके बाद कई दफा कॉल करने पर मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा है।
जिले में नजूल की 1465 संपत्तियां, सिविल लाइन्स में 90 प्रतिशत
अवनीश दीक्षित 10 दिन की रिमांड पर