RAHUL PANDEY
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (minorities welfare department) की निदेशक जे रीभा ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों का गुरूवार को स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कार्यदायी संस्था को सब निर्माणकार्यों को मई 2023 तक पूरे कराए जाने का आदेश दिया है। यहां अल्पसंख्यक विभाग की पांच परियोजना निर्माणाधीन हैं। निरीक्षण के बाद सर्किट हाऊस के सभागार में निदेशक ने मंडल के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की।
डीएम विशाख जी ने तालाब, कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण किया
KANPUR जाजमऊ आगजनी कांड : इरफान-रिजवान की आरोप मुक्ति पर फैसला 17 को
निदेशक जे रीभा ने कैण्टोनमेण्ट में निर्माणाधीन सदभाव मण्डप, वर्किंग वूमेन हॉस्टल का निरीक्षण किया। इसके बाद बीआई बाजार, फैथफुलगंज एवं हरीशगंज में निर्माणाधीन 03 इण्टर कालेजों का निरीक्षण किया गया। सद्भाव मण्डप एवं वर्किंग वूमेन हास्टल, जोकि कार्यदायी संस्था उप्र वक्फ विकास निगम लि, लखनऊ द्वारा तथा अन्य अन्य परियोजनाओं के निर्माण का कार्य कार्यदायी संस्था सीएण्ड डीएस उप्र जल निगम, यूनिट – 5, कानपुर नगर द्वारा किया जा रहा है।
वसूल की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी कानपुर मण्डल के कानपुर नगर (KANPUR), कानपुर देहात, कन्नौज, इटावा, औरैया एवं फर्रुखाबाद के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों एवं सम्बन्धित जनपद की कार्यदायी संस्थाओं के साथ सर्किट हाऊस के सभागार में निदेशक ने समीक्षा बैठक की। निर्माण कार्यों एवं उप्र अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि, लखनऊ द्वारा टर्मलोन, मार्जिन मनी, शैक्षिक ऋण योजनान्तर्गत वितरित ऋणों की बकाया धनराशि की वसूली की समीक्षा की गयी। वसूल की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये गये कि बकाया ऋणों की वसूल अभियान के रूप में कराना सुनिश्चित करें। साथ ही ऐसे बकायेदार जिनके द्वारा बकाया ऋणों की अदायगी में हिलाहवाली की जा रही है उनकी आरसी काटने की संस्तुति उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान डॉ प्रियंका अवस्थी, उप निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, पवन कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कानपुर नगर के साथ-साथ कार्यदायी संस्थाओं के परियोजना प्रबन्धक , अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।
KANPUR DEHAT : हिन्दू जाग गया, अगर आप को यकीन नहीं है तो यह वायरल वीडियो देख लीजिए
भगवान शिव के प्रिय बेलपत्र को तोड़ते समय ध्यान रखें…
नगर निगम की लापरवाही से सिर्फ कागजों पर ही बने सके टेंपो स्टैंड
साल के पहले सूर्य ग्रहण से इन राशियों को रहना होगा सावधान
कानपुर देहात अग्निकांड: लोगों ने डीएम के हूलाहुप नृत्य को हादसे से जोड़ा, देखें वीडियो ….