Diwali 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार, दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या (Amavasya) को मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश व माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है।
कानपुर डीएम के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई
‘लोकतंत्र का मूलाधार, निज भाषा में जनसंचार’
पितृपक्ष में इन कामों को करने से प्रसन्न होते हैं पितर
दिवाली 2022 कब है? (Diwali 2022)
इस साल अमावस्या तिथि 24 और 25 अक्टूबर दोनों दिन है। लेकिन 25 अक्टूबर को अमावस्या (Amavasya) तिथि पर प्रदोष काल पहले ही समाप्त हो जा रहा है। 24 अक्टूबर को प्रदोष काल में अमावस्या तिथि मौजूद रहेगी। इसी दिन निशित काल में भी अमावस्या (Amavasya) रहेगी। इसलिए 24 अक्टूबर के दिन ही दिवाली का त्योहार सर्वमान्य है।
राजीव मेहरोत्रा चेयरमैन, अध्यक्ष शरद अग्रवाल, संगठन मंत्री बने राहुल जैन
पितृ पक्ष के दौरान भूलकर भी न करें ये कार्य
पितरों के नाराज होने के ये हैं संकेत, जान लें…
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बना रहा अद्भुत संयोग, जान लें महत्व
ज्योतिष गणना में कुछ ऐसा विधान बन रहा है कि नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली (Choti Diwali 2022) भी इसी दिन है। इस दिन को नरक चौदस (naraka chaturdashi) के नाम से भी जानते हैं।
दिवाली पर तिथि का संयोग-(Diwali 2022)
23 अक्टूबर, रविवार के दिन त्रयोदशी तिथि शाम 06 बजकर 04 मिनट तक रहेगी। उसके बाद चतुर्दशी तिथि शुरू होगी। 24 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 28 मिनट पर चतुर्दशी तिथि समाप्त होगी और अमावस्या तिथि आरंभ होगी। अमावस्या तिथि 25 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 19 मिनट तक रहेगी।
12 साल बाद बनने जा रहा है श्राद्ध पक्ष में ये अशुभ योग, जानिए…
जानें इस बार कौन से श्राद्ध एक ही तिथि पर होंगे
केस्को रोक नहीं पा रहा बिजली चोरी
महत्व-(Diwali 2022)
दिवाली (Diwali 2022) के त्योहार में लक्ष्मी पूजन (Maa Laxmi) का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि दिवाली की रात को माता लक्ष्मी (Maa Laxmi) सभी पर कृपा बरसाती हैं। शास्त्रों के अनुसार, कार्तिक अमावस्या (Amavasya) की रात देवी लक्ष्मी स्वर्ग से सीधे पृथ्वी पर आती हैं और सभी के घरों में जाती हैं। जिन घरों में साफ-सफाई, रोशनी और विधि-विधान से देवी-देवताओं का पूजन होता है, वहां वास करने लगती हैं। मान्यता है ऐसे घरों में धन का अभाव नहीं होता है।
इस नवरात्रि ‘हाथी’ पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें
कहां और कैसे करें श्राद्ध, इन नियमों का पालन
पितरों का श्राद्ध करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां