Diwali : दिवाली (Diwali 2024) के दिन जिमीकंद यानी सूरन (Suran or Jimikand) की सब्जी जरूर खाई जाती है। इस सब्जी को खाने की परंपरा काशी (वाराणसी) से आई है।
उत्तर भारत में इसे सूरन कहा जाता है। यह अपनी पौष्टिकता की वजह से हमारे सेहत के लिए बहुत ही जरूरी सब्जी है। यह सब्जी जड़ के रूप में उगाई जाती है।इस सब्जी को खाने के पिछे बहुत सारी मान्यताएं प्रचलित हैं। Diwali 2024
दिवाली पर करें ये खास काम, कभी नहीं होंगे दरिद्र
पहली मान्यता यह है कि…
सूरन (Suran) को दिवली के कुछ महीनों पहले ही आलू की तरह ही बोया जाता है और बड़ा होने पर दिवाली के कुछ दिनों पहले ही इसे निकाल लिया जाता है। दीपावली के दिन इसकी कोई भी डिश बनाकर खाई जाती है।
इसके बड़े होने पर जब इसे मिट्टी के नीचे से निकाला जाता है तो इसकी जड़ें इतनी ज्यादा विकसित होती हैं कि कुछ न कुछ हिस्सा उनका अंदर रह ही जाता है, जो अगली दिवाली तक बहुत सारे सूरन के रूप में बढ़कर तैयार हो जाता है। इतना ही नहीं एक बार जहां इसकी उपज हो जाती है, वहां आगे भी अपने आप इसकी उपज होती रहती है। इसी बढ़ने की प्रक्रिया को माता लक्ष्मी के समृद्धि बढ़ने की प्रक्रिया से जोड़ कर देखा जाता है। इसलिए ही इसे दीपावली को खाने की परंपरा चली आ रही है।
भूलकर भी इस तरह की लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा न लाएं घर
नरक चतुर्दशी को क्यों कहते हैं छोटी दिवाली?
दूसरी मान्यता है कि…
एक बार बहुत भयंकर अकाल पड़ा था तभी एक शिकारी जो जंगल में भूखा प्यासा घूम रहा था, उसने एक कंद को उगते हुए पाया। उसने सिर्फ अपनी भूख मिटाने के लिए और कहीं उसके कबीले वालों की नजर उस कंद पर न पड़ जाए, इसके लिए उसने उस कंद को जमीन में गाड़ दिया जिससे उसे कोई ले न सके और वहां से चला गया।
कुछ महीनों बाद जब वह उस कंद को लेने के लिए आया तो उसने वहां अकाल होने के बाद भी वैसे ही बहुत सारे कंद को पाया और बहुत खुश हो गया। उसने सोचा कि इससे तो पूरे कबीले का पेट भर जाएगा,तभी से वहां के लोग इस सूरन को सुख और समृद्धि का प्रतीक मानते हैं और दीपावली पर इसे जरूर खाते हैं।
सूरन के फायदे
एंटीऑक्सीडेंट, बीटा कैरोटीन,विटामिन, मिनरल्स, प्रोटीन, कार्ब्स, पोटैशियम फाइबर और गुड फैट से भरा हुआ सूरन एक सुपरफूड है, जो कैंसर जैसी बीमारी में भी बहुत ही फायदेमंद है।
कम तेल मसालों से बनी सब्जी का सेवन पाइल्स की बीमारी में बहुत ही फायदेमंद है।
इसे स्लिमिंग फूड भी कहते हैं ये कोलेस्ट्रॉल को कम करके वेट लॉस करने में भी मदद करता है।
पाचनतंत्र को मजबूत बनाने में मदद देता है।
विटामिन-ए, पोटैशियम और आयरन से भरपूर सूरन स्ट्रेस भी कम करता है।
महिलाओं में मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर अर्ली मोनोपाज की समस्या से छुटकारा दिलाने में सहायक होता है।
सूरन में सूजनरोधी गुण होता है जिसके सेवन से गठिया जैसे रोग में भी आराम पहुंचाता है।
प्रभु श्री राम की इस दिवाली ऐसे करें पूजा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और Whatsapp, TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।