Diye Ki Bati : माना जाता है कि पूजा के दौरान या किसी धार्मिक कार्य में दीपक (DIYA) जलाना बहुत शुभ है। यह पूजा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। दीया जलाने के बाद अक्सर लोग इसकी बाती को फेंक देते हैं या पेड़ में डाल देते हैं। ऐसे में आज हम दीपक जलाने के बाद इसकी बाती का क्या करना चाहिए। Diye Ki Bati
इतने बजे तक रहेगा भद्रा का साया, राखी बांधने का मुहूर्त
नाग पंचमी से रक्षाबंधन तक, सावन में आएंगे ये बड़े व्रत-त्योहार
एक मंदिर ऐसा जहां भोलेनाथ पर गिरती है बिजली
कर सकते हैं ये उपाय
आप जली हुई बाती को किसी बहते हुई नदी में भी प्रभावित कर सकते हैं। अगर आपके लिए ऐसा करना संभव नहीं है, तो आप पूजा की बाती को मिट्टी में भी दबा सकते हैं। इससे आपको बाती को फेंकने के नकारात्मक परिणाम नहीं मिलते।
कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के उपाय
कर सकते हैं ये काम
दीपक जलाने के बाद बची हुई बाती को लगातार 10 दिनों तक इकट्ठा करें। इस दौरान ध्यान रखें कि जली हुई बाती को हमेशा पवित्र स्थान पर ही रखना चाहिए, इसलिए इन्हें पूजा घर में ही एक पात्र में डालकर रख सकते हैं। 11वें दिन इन सभी बाती को कपूर और चार लौंग डालकर जला दें और इसका धुआ पूरे घर में करें। इसके बाद इस दीपक को अपने घर की छत पर रख दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायता मिलती है।
राख का इस तरह करें उपयोग
ऊपर दिए हुए तरीके से पूजा की बची हुए बाती को जलाने के बाद आप उसकी राख का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप इस राख का तिलक लगाते हैं, तो इससे आप नजर दोष से बचें रह सकते हैं। यदि किसी बच्चे को नजर लग गई है तो उसके ऊपर से इस राख को सात बार घुमाएं और इसके बाद किसी पेड़ में डाल दें।
चंद्र दोष दूर करने के उपाय, पूजन सामग्री
72 साल बाद सावन पर बन रहा है दुर्लभ संयोग
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है।