DM inspection at Circuit House : डीएम का औचक निरीक्षण का काफिला शुक्रवार को कैंट स्थित सर्किट हाउस पहुंचा। यहां डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने राष्ट्रपति कक्ष, वीवीआईपी कक्ष, बाउंड्री वॉल और मार्ग का देखा। DM inspection at Circuit House
आखिर क्यों भाजपा सांसद कंगना रनोट ने कोर्ट में मांगी गीतकार जावेद अख्तर से माफी?
डीएम का विकास भवन का निरीक्षण; डीडीओ, जिला कृषि अधिकारी को कारण बताओ नोटिस
यहां निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कई खामियां मिलीं जिसपर डीएम ने खासी नाराजगी जाहिर की। सर्किट हाउस में बन रहे राष्ट्रपति कक्ष में घटिया सामग्री का प्रयोग करने वाली कंपनी MHPL पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। वहीं, पर्यवेक्षण करने वाले पीडब्ल्यूडी (निर्माण खंड-भवन) के एक्सईएन (अधिशाषी अभियंता) से स्पष्टीकरण मांगा है। सर्किट हाउस में चल रहे निर्माण कार्य की हालत देख डीएम खासा नाराज हुए। उन्होंने निर्माण खंड और यांत्रिक खंड के अधिशाषी अभियंता को जांच कराकर कमियों का निस्तारण कर एक सप्ताह के अंदर आख्या देने का निर्देश दिया। DM inspection
सर्किट हाउस (Circuit House) में चल रहे निर्माण कार्य को देखने डीएम अचानक पहुंच गए। यहां सभी दरवाजों में लगे स्टॉपर खराब क्वालिटी के मिले। बाथरूम की दीवार पर लगे फ्लश नल अव्यवस्थित थे , उससे टाइल्स दिख रहे थे। गीजर के तार खुले हुए पाए गए तथा बाथरूम में लगे वाश-बेसिन छूने पर ही हिलने लगा जोकि अच्छी तरह से फिक्स भी नहीं किया गया था। सीढियों में लगाई गई रेलिंग की गुणवत्ता बहुत ही खराब थी जोकि दीवार पर फिक्स ही नहीं की गई थी |
पत्नी से परेशान TCS कर्मचारी का लाइव सुसाइड, कहा
3 जिलों में बारिश, 46 जिलों में ओले
कई जगह टाइल्स / मार्बल में गैप थे जो कि कमरों की लंबाई,चौड़ाई के क्षेत्रफल के सापेक्ष नहीं लगाई गई। हॉल में लगाए गए टीवी का साइज कमरे के सापेक्ष बहुत छोटा पाया गया| जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य ना करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध आगे भी ऐसे ही कार्रवाई की जाएगीl किसी भी सार्वजनिक कार्य में गुणवत्ताहीनता, हीला – हवाली, अकर्मण्यता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस टीवी एक्टर संग अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल
गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर SC ने की कार्रवाई