ARTI PANDEY
जिला अस्पताल (District Hospital) का दर्जा प्राप्त उर्सला (Ursula) की हालत बहुत ही खराब है। कुछ वार्ड तो ऐसे हैं कि देखकर ही बदर सिहर उठे। बदबू इतनी की चंद सैकेंड रूक न सकें। करोडों का धन सरकार से मिलने के बाद भी ऐसी बदत्तर हालत है। डीएम विशाख जी (DM Vishakh Ji) ने यहां के एनवी वन और एनवी टू वार्ड का निरीक्षण किया। एनवी टू वार्ड में लावारिस मरीज भर्ती होते हैं। ऐसे में उन्हें लावारिस ही छोड् दिया गया है। पट्टे चद्दर, फटे बेड पर वे सोने को मजबूर हैं। साफ- सफाई न होने से बदबू भी आती है। मंगलवार की करीब नौ बजे जब डीएम विशाख जी अय्यर (DM Vishakh Ji) अचानक अस्पताल (Hospital) के इन वार्डों में पहुंचे तो अव्यवस्था देखकर चकित रह गए। बदबू इतनी की साथ चल रहे कर्मचारियों को उबकाई आने लगी। डीएम (DM) ने बेड, फटे चादर बदलने और पूरे वार्ड में सफाई कराने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इन वार्डों के लिए एनजीओ से बात की जाएगी।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन
KANPUR डीएम विशाख जी के आदेश के बाद दो सालों से विभागों के चक्कर काट रहे पिता को मिला इंसाफ
दागी पुलिस कर्मियों पर कमिश्नरेट और आउटर पुलिस की मेहरबान
डीएम विशाख जी (DM Vishakh Ji) सबसे पहले इमरजेंसी पहुंचे। वहां चिकित्सक व अन्य स्टाफ मौजूद मिला। साफ सफाई भी अच्छी थी, लेकिन जब वे एनवी वन वार्ड पहुंचे तो वहां हल्की- हल्की बदबू आ रही थी। जैसे ही थोड़ा आगे बढ़कर एनवी टू वार्ड पहुंचे तो हालात देखकर भौचक रह गए। फटे और गद्दे चद्दर उन्हें मिले। बेड की हालत भी अच्छी नहीं थी। बदबू की वजह से एन वी वन वार्ड में भर्ती मरीज और तीमारदार भी परेशान दिखे। उन्होंने निदेशक से व्यवस्था ठीक करने के लिए कहा। एनजीओ के वालेंटियर लगाने के लिए कहा ताकि लोगों की देखभाल ठीक से हो सके।
लेखपाल ने मुकदमे से नाम हटाए जाने पर लिए पचास हजार रूपये, निलंबित
कानपुर सदर के एसडीएम आईएएस हिमांशु नागपाल को बनारस का सीडीओ बनाया
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए VIDEO वायरल