ARTI PANDEY
गंगा (GANGA) को लगातार प्रदूषित कर रही टेनरियों के खिलाफ डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) ने कडा रूख अख्तियार किया है। अब यह टेनरी (tannery) रोस्टर के अनुसार चलेंगी। डीएम ने इस संबंध में बैठक कर तल्ख लहजे में कहा कि रोस्टर तोडने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। रोस्टर के अनुसार टेनरी काम कर रही की नहीं इसकी जांच के लिए टीमें बनाई गई हैं।
मंत्री राकेश सचान ने सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की
मंत्री राकेश सचान को एक साल की सजा, जमानत भी मिली,1500 का जुर्माना
कान्हा उपवन गौशाला नस्ल सुधार से होगी आत्मनिर्भर
अजा एकादशी कब है? पूजा- विधि, शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री
- पहली टीम में पॉल्यूशन बोर्ड के रिजनल अफसर व एसीएम-1
- दूसरी में पॉल्यूशन बोर्ड के रिजनल असिस्टेंट अफसर व एसीएम-2 व सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर
- तीसरी टीम में गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर और एसीएम-5 को शामिल किया गया है
- सभी टेनरियों की रैंडम जांच करने के लिए निर्देश दिये गए.
वहीं डीएम (DM Vishakh ji) ने सिद्धनाथ घाट में गंदे पानी के प्रवाह के संबंध कार्यवाही के लिए एडीएम ADM CITY सिटी, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिशासी अभियंता, जेटेटा की टीम को संयुक्त रूप से तत्काल मौके पर जाकर कार्य प्रारंभ कराने को कहा है। साथ ही पॉल्यूशन को कम कराने के लिए सभी ईट भट्टा संचालक शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए फाइनल शेड्यूल निर्धारित करें। (DM strict if Ganga is Dirty)
एक मौत के बाद जागा प्रशासन, डीएम पहुंचे रावतपुर, दिए निर्देश
यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती आवेदन शुरू
मंत्री राकेश सचान की पत्नी सीमा सचान की मुश्किलें बढ सकती हैं
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड, BJP के साथ कांग्रेस
बुंलेदखंड में कम पानी में खेती और बागवानी के गुर सिखाएगा इजरायल का दल