RAHUL PANDEY
निर्माण कार्यो में हो रही देरी और कार्यों में गुणवत्ता खराब होने पर डीएम विशाख जी (DM Visakh ji ) ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। निर्माण कार्यों को लेकर डीएम विशाख जी ने अफसरों संग कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। जिसमें रोड्स, भवन समेत अन्य डेवलपमेंट वर्क व शहरी पेयजल योजनाओं को लेकर मंथन किया गया। यूपीपीसीएल-10 कानपुर द्वारा कराये जा रहे कार्यो के अंतर्गत मंडलीय प्रशिक्षण केन्द्र (होमगार्ड) मकसूदाबाद में कराये गये कार्यों की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था का उत्तरदायित्व निर्धारित कर उनके खिलाफ कार्यवाही किये जाने के साथ-साथ कार्यदायी संस्था के खिलाफ आर्थिक कटौती प्रस्तावित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
कांस्टेबल से लेकर आईपीएस अधिकारी तक सोशल मीडिया पॉलिसी लागू
समीक्षा बैठक में राजकीय निर्माण निगम लि. के प्रोजेक्ट मैनेजर के गैरहाजिर होने पर संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा नहीं की जा सकी। इसके चलते उक्त मैनेजर का वेतन रोक दिया गया है।जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिया कि पेंडिंग प्रोजेक्ट की लिस्ट बनाकर शासन को अवगत करा दिया जाए। सीएनडीएस कानपुर द्वारा रोग संस्थान में सीनियर रेजीडेन्स के आवास के लिए बहुखंडीय भवन के निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर किया जाए। प्रोजेक्ट मैनेजर के विरूद्ध कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गए हैं. सीएंडडीएस कानपुर द्वारा आसरा आवास योजना सजारी के अधूरे कार्य को पूरा किया जाए।
विकास कार्यों में लापरवाही कर रहे अफसरों पर कार्रवाई के आदेश
शिकायतों के निस्तारण में हो रही देरी पर डीएम विशाख जी ने सख्त रूख अपनाया है। साथ ही विकास कार्यों में लापरवाही कर रहे अफसरों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक में यह बात डीएम विशाख जी ने कही। डीएम की अध्यक्षता में हुए बैठक में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना (गोल्डेन कार्ड), हेल्थ वेलनेस सेंटर के संचालन, कायाकल्प योजना, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य योजनाओं संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।
गोल्डन कार्ड कम होने पर डीएम (DM) ने मुख्य चिकित्साधिकारी को डीपीएम व आयुष्मान मित्र का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोके जाने के निर्देश दिए। साथ ही जिन वीएलई द्वारा गोल्डन कार्ड बनाये जाने में रूचि नहीं ली जा रही है, उनके लाइसेंस कैंसिल किये जाने के निर्देश ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को दिए हैं। वहीं, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों के हेल्थ वेलनेस सेंटरों में ग्राम पंचायतों के माध्यम से साफ-सफाई एक सप्ताह के अंदर करा ली जाए और मुख्य चिकित्साधिकारी सभी सेंटर इंचार्ज के माध्यम से यह सुनिश्चत किया जाए कि किसी भी हेल्थ वेलनेस सेंटर में अतिक्रमण न हो।
सीसीटीवी कैमरे लगाकर 24 घंटे की जाएगी स्ट्रांग रूम की निगरानी
बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्नपत्रों को रखने के लिए बने समस्त स्ट्रांग रूमों में 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाए। डीवीआर सुरक्षित रखने के साथ ही स्ट्रांग रूम में निर्वाध बिजली रहे यह सुनिश्चित किया जाए। यह बातें जिलाधिकारी विशाख जी ने सीएसए के कैलाश भवन में हुई बैठक में कही। वह 16 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों और सह केंद्र व्यवस्थापकों को बैठकर कर संबोधित कर रहे थे। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण करते हुए स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी, छात्रों के बैठने की व्यवस्था, परीक्षा कक्ष में पर्याप्त प्रकाश, पेयजल व्यवस्था आदि की रिपोर्ट 14 फरवरी तक जोनल मजिस्ट्रेट के माध्यम से अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को दें।
शिवरात्रि पर शीघ्र शादी के लिए ऐसे करें महादेव की पूजा-उपासना
जानें, फाल्गुन के महीने में क्या करें और क्या नहीं
डीपीएस ग्राउंड में जल्द फुटसल खेल सकेंगे खेल प्रेमी
शहर में लगेंगे पांच हजार सीसीटीवी कैमरे
HOLI 2023: होली कब है? जानें सही तारीख