RAHUL PANDEY
यूपी के सबसे बड़े कपड़ा बाजार में हुए अग्निकांड के बाद व्यापारियों को इंश्योरेंस क्लेम दिलाने में प्रशासन सक्रिय हो गया है। कोपरगंज स्थित बांसमंडी रेडीमेड बाजार में आग लगने से प्रभावित व्यापारियों को राहत देने के लिए डीएम विशाख जी (DM Visakh ji) ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. डीएम ने निर्देश दिए हैं कि अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। अनवाश्यक कागजात ने मांगे जाएं।
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन
बनारसी लड्डू के मालिक व पत्नी पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
जिसमें उन्होंने एडीएम फाइनेंस, ज्वाइंट कमिश्नर एसजीएसटी, लीड बैंक मैनेजर समेत सभी इन्श्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों को व्यापारियों के इन्श्योरेंस क्लेम का तुरंत सेटलमेंट को लेकर निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इन्श्योरेंस कंपनी अपने डाटा बेस से पता करें कि ऐसे कितने व्यापारी है, जिनका इन्श्योरेंस क्लेम मिला है. साथ ही इन्श्योरेंस से कवर्ड होने के बाद भी अभी तक जिसका क्लेम नहीं मिला है तो उनसे भी संपर्क किया जाए.
जबरन परिवारों को बेघर करने के आरोप में फंसे एसडीएम राजीव उपाध्याय
हमराज और एआर टावर के बीमों तक में दरारें पड़ गई
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : जांच में बिछिया और पायल में चांदी कम मिली
दो दिन होगा डैमेज भवनों का ऐससमेंट (KANPUR NEWS)
इन्श्योरेंस कलेम के दौरान पीडि़त दुकानदारों को बिन वजह परेशान न किया जाए इसके लिए इन्श्योरेंस क्लेम के लिए डॉक्यूमेंट को एसजीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर, एलडीएम व दो इन्श्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों के माध्यम से पहले निर्धारित किया जाए ताकि कोई अनावश्यक डॉक्यूमेंट न मांगा जाए. डीएम ने इन्श्योरेंस कंपनी को निर्देश दिया है कि 11 से 13 अप्रैल 2023 के बीच फायर सर्विस व पुलिस की मौजूदगी में आग के कारण डैमेज होने से भवनों का सर्वे डैमेज ऐससमेंट किया जा सकता है. इस काम के लिए अपने स्तर से सर्वेयर की नियुक्ति करें और इसी डेट में सर्वे भी पूरा कराया जाए.
टीम सौंपेगी इन्श्योरेंस क्लेम की लिस्ट
इन्श्योरेंस कंपनी को कहा गया है कि ऑनलाइन मौजूद दस्तावेज जैसे जीएसटी रिटर्न व बैंक में जमा किये गये अद्यतन सूचनाओं के माध्यम से इन्श्योरेंस क्लेम का प्रोसेस किया जाए. इन्श्योरेंस क्लेम की प्रोसेसिंग में व्यापारियों को दिक्कत ने आए, इसके लिए जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर, एलडीएम व एसीएम-7 की ग्रीवान्स कमेटी का गठन किया गया है. क्लेम फार्म का निस्तारण किये जाने के लिए जरूरी कागजातों की चेकलिस्ट तैयार कर शीघ्र प्रसारित करने के निर्देश दिए गए हैं.