RAHUL PANDEY
कोविड प्रबंधन के लिए स्थापित किए गए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को फिर से सक्रिय किया जाएगा। इस संबंध में सीएमओ, अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया है। डीएम विशाख जी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड 19 (Covid 19) की रोकथाम को लेकर अफसरों संग बैठक की। नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि शहरी क्षेत्रों में गठित निगरानी समितियों को पुनः संवेदीकरण किया जाए। मंगलवार को कोविड-19 के दृष्टिगत माकड्रिल का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
सभी सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में कोविड उपयुक्त व्यवहार एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए। निदेशक, एयरपोर्ट, क्षेत्रीय प्रबन्धक, रोडवेज एवं स्टेशन अधीक्षक, रेलवे, कानपुर नगर को निर्देशित किया गया कि हवाई अड्डे, बस स्टेशनों,रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए गाईडलाइन के अनुसार कोविड-19 स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाए।
डीएम (DM) ने कहा कि कोविड चिकित्सालयों को तत्परता से क्रियाशील करने के लिए आवश्यक उपकरण (विशेषतः वेन्टीलेटर, कन्संट्रेटर एवं ऑक्सीजन प्लांट) लाॅजिस्टिक, दवाइयां एवं मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 की सर्विलांस के लिए गठित टीमों को सुदृढ एवं क्रियाशील किया जाए। चिकित्साधिकारियों, पैरामेडिकल कार्मिको को कोविड-19 प्रबन्धन से सम्बन्धित पुनः संवेदीकरण प्रशिक्षण किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर गठित की गयी निगरानी समितियों को पुनः संवेदीकरण किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, नगर निगम, अपर जिलाधिकारी, नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, निदेशक, एयरपोर्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इरफान सोलंकी पर गैंगस्टर समेत 3 नई FIR
हैलट अस्पताल में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को डॉक्टर-नर्स नहीं मिले
लायंस क्लब ने वृद्धाश्रम में वितरित की लोई,शॉल व खाद्य सामग्री
कानपुर में कॉन्स्टेबल चला रहे थे अपहरण-वसूली गैंग
खाली पेट पिएं गाजर का जूस, मिलेंगे ये फायदे
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट, लिये ये फैसले
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट: त्योहारों और नए साल के जश्न पर रहे सतर्क
कोरोना को लेकर कानपुर में अलर्ट