RAHUL PANDEY
KANPUR
डीएम विशाख जी (DM Nishakh ji) ने नगर निगम के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। डीएम ने नगर आयुक्त के साथ सबसे पहले जूही स्थित तालाब, शास्त्री नगर और पनकी स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण किया। डीएम ने कार्यों को तेज गति से करने के निर्देश दिए।
वॉल पेंटिंग बनाने के लिए निर्देश
डीएम ने जूही स्थित तालाब का निरीक्षण किया। डीएम ने तालाब के चारों ओर स्ट्रीट लाइट और लोगों के बैठने की व्यवस्था करने को कहा। इसके अलावा बाउंड्री वॉल को आकर्षक बनाने के लिए यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट के छात्रों से वॉल पेंटिंग बनाने के लिए निर्देश दिए। वृक्षारोपण के कार्य का अवलोकन करने हेतु लोगो को कोई असुविधा न हो इसके लिए बीच में तथा चारों तरफ मिटटी का पाथवे बनाने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता आरके सिंह को दिए |
KANPUR जाजमऊ आगजनी कांड : इरफान-रिजवान की आरोप मुक्ति पर फैसला 17 को
पनकी स्थित प्लांट में डंप वाहन होंगे नीलाम
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के साथ डीएम ने पनकी स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट भी देखा। वहां सालों से सड़ रहे वाहनों को नीलाम करने के लिए डीएम ने कहा। वेस्ट सेग्रीगेशन सिस्टम और वेस्ट मैटेरियल से बायो डीजल बनाने के सिस्टम को भी देखा। डीएम ने फायर विभाग से एनओसी लेने के बाद ही प्लांट शुरू करने के निर्देश दिए।
सेंट्रल पार्क में लगेंगे झूले
शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क को और विकसित किया जाएगा। पार्क में पाथवे, झूले और ओपन जिम लगाया जाएगा। यहां रामलीला और अन्य आयोजनों के लिए पार्क के मुख्य एरिया को छोड़कर सभी विकास कार्य कराए जाएंगे। यहां विधायक सुरेंद्र मैथानी भी उपस्थित रहे। विधायक ने बताया कि 1 करोड़ रुपए से विकास कार्य कराए जाएंगे।
KANPUR DEHAT : हिन्दू जाग गया, अगर आप को यकीन नहीं है तो यह वायरल वीडियो देख लीजिए
भगवान शिव के प्रिय बेलपत्र को तोड़ते समय ध्यान रखें…
नगर निगम की लापरवाही से सिर्फ कागजों पर ही बने सके टेंपो स्टैंड
साल के पहले सूर्य ग्रहण से इन राशियों को रहना होगा सावधान
कानपुर देहात अग्निकांड: लोगों ने डीएम के हूलाहुप नृत्य को हादसे से जोड़ा, देखें वीडियो ….