ARTI PANDEY
बांसमंडी स्थित पांच टावरों में लगी आग से प्रभावित दुकानदारों के लिए राहत की खबर है। डीएम विशाख जी (DM Visakh ji) ने प्रभावित व्यापारियों को पुर्नवास एवं अग्निकांड से हुई क्षति के क्लेम को जल्द सेटिल करने का आदेश दे रखा है। इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में इंश्योरेंस कंपनी और बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम विशाख जी ने उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र को 15 मई तक प्राप्त लोन आवदेनों की प्रोससिंग सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। BANSMANDI COMPLEX FIRE CASE
KANPUR NEWS: सड़क पर नमाज पढ़ने पर 1700 पर FIR
आंखों का जटिल ऑपरेशन कर लोहे के तार का टुकड़ा निकाला
आरोपी विधायक के वकील ने उनके खिलाफ ही कर दी थाने में शिकायत
विधायक और नगर अध्यक्ष के बीच भिड़ंत
उन्होंने परियोजना निदेशक डूडा द्वारा क्षतिग्रस्त कॉन्प्लेक्स में कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं मजदूरों को पुनर्स्थापित करने के लिए पीएम. स्वनिधि योजना, स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन सुनिश्चित करने का आदेश दिया। बैंक एवं इंश्योरेंस कम्पनियों के साथ समीक्षा में यह पाया गया कि अब तक प्राप्त कुल 60 इंश्योरेंस क्लेम में से 15 दिन के अंदर ही 3 क्लेम सेटल किये जा चुके है।
ईवीएम की गलतफहमियों को दूर करेगा मॉकपोल
भाजपा मेयर सीट को लेकर सांसद विधायक में बढी तकरार
जाने- महापौर पद की प्रत्याशियों की संपत्ति
KANPUR NIKAY ELECTION : इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
कपड़ा मार्केट में घटित भीषण अग्निकांड में प्रभावित व्यापारियों के पुनर्वास हेतु ओडीओपी मार्जिनमनी योजनान्तर्गत लाभान्वित किये जाने हेतु जिला उद्योग केन्द्र में लगातार आवेदन कराया जा रहा है। एमएसएमई एवं निर्यात विभाग कानपुर नगर द्वारा फजलगंज कार्यालय में व्यापारियों के लिये ऋण कैम्प का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें लगभग 150 व्यापारियों द्वारा ऋण आवेदन प्रपत्र कार्यालय में जमा करा दिये गये तथा जिनमें 69 फॉर्म आन लाइन भरे जा चुके है एवं संबंधित बैंक शाखा को प्रेषित भी किये जा चुके हैं।