ARTI PANDEY
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विशाख जी (DM Visakh ji) की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई। बैठक में जिला कृषि, उपनिदेशक कृषि और जिला उद्यान के गैरहाजिर रहने पर एक दिन वेतन रोकने के आदेश दिए। वहीं आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) की प्रगति धीमी मिलने पर एसीएमओ (ACMO) को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
KANPUR NEWS : बिरहाना रोड में नकली दवा की सूचना पर छापा
मेन रोड में व्यापारी पर ताबडतोड फायरिंग कर लूट
समीक्षा बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री शहरी/ग्रामीण आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कायाकल्प योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना आदि योजनाओं से संबंधित विभागो के कार्यों के साथ-साथ विगत बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गई।
स्पष्टीकरण लेने के निर्देश
आंगनबाड़ी (Anganwadi) केंद्रों के निर्माण की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि विकास खंड पतारा, शिवराजपुर तथा चौबेपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण प्रगति पर नही है, जिसके दृष्टिगत कार्यदायी संस्था (ग्रामीण अभियंत्रण विभाग) के अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए।
एचआरटीसी में ड्राइवर-कंडक्टर के खाली पद भरने के लिए होगी भर्ती
डीके लोकसभा चुनाव के बाद CM बनेंगे
जिन 08 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सी-सेक्शन डिलीवरी की व्यवस्था है, उन केंद्रों की जांच अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी के माध्यम से कराकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विगत एक माह में कितने मरीजों की डिलीवरी इन केंद्रों पर हुई तथा उनमें से कितने मरीजों को अन्य चिकित्सालयों में रिफर किया गया। उक्त जांच हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा चेक लिस्ट तैयार कर प्रस्तुत की जाए।
बीडीओ को नोटिस
वित्तीय वर्ष 20220-23 में अलग-अलग ब्लाक में 40 गोशालाओं का निर्माण कराने का लक्ष्य था जिसमें 36 पूर्ण हो चुके 4 अपूर्ण होने पर संबंधित बीडीओ को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया। साथ भी मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को चार माह में 25 नई गोशाला बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, डीपीआरओ कमल किशोर, परियोजना निदेशक केके सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
लाइसेंस लेना होगा स्पा और मसाज सेंटरों को तेल-दवा के लिए
भाजपा मिशन 2024, मिस्ड कॉल से महासंपर्क अभियान
दीपावली में 82 नमूने लिए 40 फेल, महीनों बाद आई रिपोर्ट
शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू, दूसरी बार प्रमिला पांडेय लेंगी शपथ
सैलरी 30 हजार रुपये महीने, घर पर 30 लाख रुपये की एलईडी