ARTI PANDEY
KANPUR NEWS: प्रशासन ने 22 लोगों को भूमाफिया घोषित कर दिया है। 24 लोगों के नाम की सूची डीएम (DM) के समक्ष एसडीएम सदर (Sdm Sadar) ने रखी। इसमें मकसूदाबाद और पिपौरी में सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों का नाम शामिल हैं। डीएम (DM) ने 22 लोगों को भूमाफिया (land mafia) घोषित करने पर मुहर लगा दी है। मकसूदाबाद के आठ और पिपौरी के 14 नाम शामिल हैं। इन सबपर प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। बता दें भूमाफिया की कार्रवाई के बाद अब इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
GSVM मेडिकल काॅलेज की छात्रा पाखी की ईलाज के दौरान मौत
99 हुए भूमाफिया (KANPUR NEWS)
अब तक जिले में घोषित भूमाफिया की संख्या 77 थी, 22 लोगों का नाम बढ़ने से अब कुल 99 भूमाफिया शहर में हो गए हैं। इसके पहले मसवानपुर के मोहसिनपुर ग्राम की जमीन बेचने वाली कोआपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के प्रबंधक रहमत अली को भूमाफिया घोषित किया था।
सरकारी जमीन पर किया था कब्जा (KANPUR NEWS)
मकसूदाबाद (Maksooda Bad) की 105 बीघा आठ बिस्वा जमीन और पिपौरी (Pipouri) गांव की 63 बीघा जमीन का फर्जी तरीके से पट्टा करके उसे भूमाफिया ने बेच दिया था। डीएम के आदेश पर मकसूदाबाद और पिपौरी गांव की 168 बीघा सरकारी जमीन (Government land) को सरकार (Government) के खाते में दर्ज किया गया। मकसूदाबाद मामले में बिठूर थाने में 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था जबकि कोतवाली में अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गय।
घोषित किए गए भूमाफिया (KANPUR NEWS)
पिपौरी: सुभाषचंद्र, सुमन, बाबू, अमोल कुमार, विजय कुमार, लक्ष्मीनारायन, चंद्रमोहन, हरमोहन, अमर सिंह, लाल सिंह, सुरेश कुमार, शंकर, नरेश, कैलाश।
मकसूदाबाद: बृजेंद्र सिंह चौहान, आदित्य नारायण, प्रताप नारायण, उमाकांत, कृष्ण कांत, अरुण कांत, जैनेंद्र सिंह, रमेश।
दूसरी दफा भूमाफिया की कार्रवाई (KANPUR NEWS)
वीएसीएल इंडिया लिमिटेड के निदेशक बृजेंद्र सिंह चौहान पर दूसरी बार भूमाफिया की कार्रवाई हुई है। इससे पहले बिनगवां में सरकारी जमीन पर कब्जा देने के मामले में उसे प्रशासन ने भूमाफिया घोषित कर जेल भेजा था। बता दें भूमाफिया की कार्रवाई के बाद अब इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
22 लोगों को भूमाफिया घोषित किया गया है। इसमें मकसूदाबाद और पिपौरी में सरकारी जमीन पर कब्जे करने वाले लोग हैं। केडीए और तहसील अधिकारियों को जमीन पर कब्जा लेने के निर्देश दिए गए हैं।
-विशाख जी, जिलाधिकारी
कब है कार्तिक मास की रमा एकादशी
केंद्रीय जांच टीम ने पूछा- बिना जांच के क्यों दफना दिए मृत सुअर
स्मार्ट सिटी के MEDICAL COLLEG में दिल्ली से आई टीम को मिली गंदगी