RAHUL PANDEY
निकाय चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग तेज कर दी गई है। डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) ने शनिवार को कानपुर-अलीगढ़ हाईवे (एनएच-91) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। पाया गया कि आईआईटी गेट से मंधना की ओर लगभग 3 किमी के खंड में निर्माण कार्य की बेहद धीमी गति से किया जा रहा है। NHAI परियोजना निदेशक को डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए। साथ ही मजदूरों की संख्या को भी बढ़ाने के निर्देश दिए। हाईवे के कानपुर सेक्शन में आईआईटी से गांगूपुर बिल्हौर के 60 किमी. लंबाई में निर्माण चल रहा है।
कलेक्ट्रेट में स्टूडेंट्स का प्रदर्शन
आईएएस अफसर का खेल, नियम ताक पर रख दिया चहेती कंपनियों को काम
हैलट में रूमेट्रोलॉजी वर्कशॉप का आयोजन
यूपी के 19 जिलों में आज हीट वेव का अलर्ट
एक मशीन से होगी आंखों की हर पार्ट की जांच
जल्द हटाई जाएं हाईटेंशन लाइन
अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि आवासीय आबादी और आद्योगिक इकाइयों के खंड में स्थित सभी बाईपासों और मार्ग सेक्शन का निर्माण मानसून से पहले पूरा कर लिया जाए। ताकि किसी भी प्रकार की आवागमन की समस्या न खड़ी हो। डीएम ने कहा कि मंधना के पास स्थित हाईटेंशन लाइन को जल्द ही शिफ्ट किया जाए।
2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे
विकास कार्य की बैठक में डीएम विशाख जी सख्त
यूपीपीटीसीएल के अधिकारियों के साथ बात कर जल्द लाइनों को हटाने का काम शुरू किया जाए। कार्यदायी संस्था पीएनसी, बिठूर, कानपुर हाइवे प्रा.लि. के उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिए गए कि सर्विस रोड को दुरुस्त रखा जाए, जिससे वाहनों के आवागमन में असुविधा न हो। निदेशक यह सुनिश्चित करें कि निर्माणाधीन राजमार्ग में यातायात से संबंधित स्पष्ट संकेतांक लगवाए जाएं। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अपर जिलाधिकारी (भूअध्या) सूरज कुमार यादव, परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रशांत दुबे, परामर्शदाता, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सतेन्द्र कुमार सिंह एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।