सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में होना चाहिए
#COVID19: मंगलवार को जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने एमजी रोड पर बैंक के बाहर लगी लाइन को देख गाड़ी रोक ली। उन्होंने बैंक में जाकर मैनेजर व अन्य स्टाफ को अव्यवस्था पर चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में होना चाहिए। दोबारा ऐसी लापरवाही मिलने पर ब्रांच सील कर देंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी बैंकों के बाहर हाथों की सफाई, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है।
महिलाओं की भीड़ इकट्ठा हो रही है
आगरा में महिला जनधन खातों से 500 रुपये की राहत राशि निकलने के लिए बैंकों के बाहर बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ इकट्ठा हो रही है। न सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) का ध्यान और न ही बैंकों के बाहर हाथ धोने आदि की व्यवस्था है। अब जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस से बचाव के उपाय न किए जाने पर बैंक शाखा को सील करने की चेतावनी दी ह