ARTI PANDEY
ICAN 5, समावेशिता, अभिसरण, वैकल्पिक वार्ता पर विश्व के पहले 7-दिवसीय हाइब्रिड अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन 01 जुलाई, 2022 को दुनिया भर के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया शिक्षकों, विद्वानों, शोधकर्ताओं और पेशेवरों की उपस्थिति में किया गया। यह पांचवीं बार है जब डीएमई मीडिया स्कूल (DME Media School), दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन, नोएडा, डीकिन यूनिवर्सिटी, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
डॉ आलोक रंजन सीएमओ कानपुर नगर बने, देंखे पूरी लिस्ट
सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में क्या हुआ..
अतिथियों का स्वागत करते हुए ICAN 5 की मुख्य सहयोगी संयोजक और डीएमई मीडिया स्कूल की हेड प्रोफेसर (डॉ) सुस्मिता बाला ने कहा, “ICAN की यात्रा ने मीडिया की दुनिया में निरंतरता बनाने के लिए अनंत अवसर पैदा किए हैं।”
कहीं आपके पास भी बिजली कनेक्शन काटने को लेकर कोई मैसेज तो नहीं आया है…?
हथियारों से कन्हैया पर 26 वार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से जानिए कितनी क्रूरता से कत्ल
डॉ अम्बरीष सक्सेना, प्रोफेसर और डीन, डीएमई मीडिया स्कूल और ICAN 5 के आयोजक ने डीएमई प्लेज के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा, “दुनिया में विभिन्न प्रकार की प्रौद्योगिकि, विचारधाराएं और पद्धतियां परिवर्तित हो रही हैं और समावेशिता के इस दौर में हम इसकी सराहना करते हैं और वैकल्पिक वार्ता के लिए एक मंच प्रदान करते हैं । ICAN 5 इसी सोच का प्रतीक है।”
मुख्य वक्ता, प्रोफेसर डॉ शेख मोहम्मद शफीउल इस्लाम, अध्यक्ष, पत्रकारिता और मीडिया संचार विभाग, ग्रीन यूनिवर्सिटी, बांग्लादेश ने भारत और बांग्लादेश में डिजिटल और सोशल मीडिया साक्षरता के महत्त्व पर चर्चा की। वही प्रो. के जी सुरेश, कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय, भोपाल, मध्य प्रदेश ने कहा कि ICAN एक विश्वस्तरीय मीडिया कांफ्रेंस है ।
प्रो. उज्जवल के. चौधरी, सलाहकार और प्रोफेसर, डैफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, ढाका ने अपने संबोधन में कहा, “ICAN सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लेखन, निर्माण, शूटिंग और चर्चा जैसी गतिविधियों के अभिसरण का बेहतरीन उदहारण है।”
डॉ विक्रांत किशोर, शिक्षाविद, लेखक, फिल्म निर्माता, और मेंबर, ऑस्ट्रेलिया-भारत फिल्म परिषद, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया, डॉ जतिन श्रीवास्तव, एसोसिएट प्रोफेसर, ई.डब्ल्यू. स्क्रिप्स स्कूल ऑफ जर्नलिज्म, ओहियो यूनिवर्सिटी, यूएसए, डॉ नकुल पाराशर, निदेशक, विज्ञान प्रसार, भारत सरकार विज्ञान, डॉ आफताब हुसैन, प्रमुख और व्याख्याता, पत्रकारिता, मीडिया और संचार विभाग, डैफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (डीआईयू), ढाका, बांग्लादेश, वज़ीहा रज़ा रिज़वी, एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन, बीकनहाउस नेशनल यूनिवर्सिटी, लाहौर, पाकिस्तान, सुश्री फ़ाएज़ा रफीक, सहायक प्रोफेसर, फॉरमैन क्रिश्चियन कॉलेज, पाकिस्तान, प्रोफेसर (डॉ) मैथिली गंजू, डीन, फैकल्टी ऑफ मीडिया स्टडीज एंड ह्यूमैनिटीज और डॉ जॉली जोस, सहायक निदेशक (अनुसंधान) एसोसिएट प्रोफेसर, एएससीओ, एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा ने उद्घाटन समारोह में श्रोताओ को सम्बोधित किया ।
न्यायमूर्ति भंवर सिंह, महानिदेशक डीएमई, नोएडा, अमन साहनी उपाध्यक्ष, डीएमई और डॉ रवि कांत स्वामी, निदेशक डीएमई ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए । उद्घाटन सत्र का समापन भारतीय उपमहाद्वीप की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।
जय हिंद टाइम्स (JAIHINDTIMES) , अमर उजाला, द पॉलिसी टाइम्स, द हिंदी पोस्ट सम्मेलन के मीडिया पार्टनर हैं। सम्मेलन के भागीदार इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर मीडिया एंड कम्युनिकेशन रिसर्च (IAMCR) जेंडर एंड कम्युनिकेशन सेक्शन, IAMCR-GEN सेक्शन और GMEC- ग्लोबल मीडिया एजुकेशन काउंसिल हैं।