वजन तेजी से घटाना हैं तो सोयाबीन नहीं, इस्तेमाल करें ये तेल…
AGENCY
गर्मियां शुरू होते ही लोग अपनी सेहत को लेकर अधिक सुचेत हो जाते हैं क्योंकि इस मौसम में स्वस्थ को खास देखभाल की जरूरत पड़ती है। गर्मियों में खाए जाने वाला तला-भूना खाना, अपच बदहजमी की वजह बनता है। ऐसे में हैल्दी और तरल चीजों का ज्यादा सेवन करना ही बेहतर विकल्प है। वहीं जो लोग अपना वजन कंट्रोल में करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह मौसम काफी बढ़िया होता है क्योंकि इस मौसम में फैट तेजी से बर्न होती है।
वजन कम करने और फैट बर्न तेजी से करता है
- आप सिर्फ जिम में एक्सरसाइज या सैर करके ही अपना वजन कंट्रोल में नहीं कर सकते बल्कि खान-पान की आदतें भी सहीं होनी चाहिए।
- पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लेना बहुत आवश्यक है। वहीं भोजन किस तरह से बनाकर खा रहे हैं, इस बात की ओर भी खास ध्यान देने की जरूरत है।
- भारतीय लोग खाने में अक्सर रिफायंड तेल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन रिसर्च में यह बात सामने आई है कि सेहत के लिहाज से कॉकोनेट यानि नारियल तेल काफी फायदेमंद है जो वजन कम करने और फैट बर्न तेजी से करता है।
वजन कम करने कैसे मदद करता है नारियल तेल…
नारियल तेल का सेवन करने से मैटाबॉलिज्म का स्तर बढ़ता है, जो वजन को कम करता है। स्टडी के अनुसार, नारियल तेल पेट की चर्बी को घोलता है। साथ ही नारियल तेल में बना खाना जल्दी
पच जाता है।
इस तेल में बना खाना खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिससे बार-बार भूख नहीं लगती, जिससे वजन अपने आप कंट्रोल में होना शुरू हो जाता है और कैलोरी कम होने लगती है।
इस तेल में बना खाना खाने से एनर्जी का लेवल बढ़ता है जिससे फैट बर्न होने का प्रोसेस तेज हो जाता है।