पद्मा #Ekadashi पर करें ये उपाय, मिलेंगे लाभ
20 सितम्बर गुरुवार को पद्मा #Ekadashi है. गुरुवार को भादो की पद्मा एकादशी का बहुत महत्व होता है. 19 सितम्बर बुधवार को इसकी तैयारी कर लें. पद्मा एकादशी का व्रत करते हैं. लक्ष्मी जी और विष्णु जी की पूजा की जाती है.
माँ लक्ष्मी का दिन है
पद्मा माँ मतलब माँ लक्ष्मी का दिन है. पीला वस्त्र पीला फल लड्डू चढ़ाएं. बुधवार है और शुक्र का नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा और सूर्य के नक्षत्र उत्तराषाढ़ा होने से पद्मा एकादशी का काफी महत्व बढ़ गया है. इस एकादशी को विष्णु देव की व्रत पूजा करते हैं. इससे जाने अनजाने हुई गलतियों से माफ़ी मिलती है. पराये लोग या परायी संतान या पराई स्त्री आपको सम्मान देंगे. आपके बच्चे खूब शिक्षित होंगे.
उपाय
- पद्मा एकादशी को दूसरे जरुरतमंद बच्चों को किताब कॉपी भोजन-वस्त्र दें
- उनको फ्री में पढ़ाना शुरू करें
- शिक्षा का दान करेंघर के लोगों
- खासकर बच्चों को चोट ना लगेदुर्घटना ना हो
- पद्मा एकादशी को उपाय करें
- किसी की दुर्घटना ना हो ,घर में किसी को गम्भीर चोट ना लगे
- अपरा एकादशी को अपाहिज विकलांग लोगों की सेवा करो
- जिनको चोट लगी हो ,उनकी सेवा करो
- उनको भोजन दवा और वस्त्र दो अनाथ बच्चों को क्षमता अनुसार भोजन पैसे वस्त्र किताब कॉपी दो आपको
- कभी धन की कमी महसूस ना हों
पद्मा एकादशी का उपाय करें
- आप पर कभी धन का संकट ना आए
- आपके बच्चों के भरण पोषण और पढाई में कोई कमी ना आये आये
- पैसे की बचत हो
- गरीबों की सहायता करो
- पद्मा एकादशी पर संकट में पड़े धनहीन व्यक्तियो की आर्थिक सहायता करो उनको धन दो, उनको रोजी रोजगार दिलवाओ
- किसी लाचार गरीब व्यापारी से सामान खरीदो
- मंदिर या जरूरतमंद को धन का दान दो
- आपके घर में सबकी सेहत ठीक रहे, बच्चे भी कभी बीमार ना पड़े
- अपरा एकादशी में आप जरूरतमंद लोगों का इलाज कराएं
- बीमार लोगों को डॉक्टर से दवा दिलवाएं
- उनके स्वस्थ रहने के लिए भोजन फल दूध की व्यवस्था करें
- जरूरतमंद बीमार को हॉस्पिटल में भर्ती कर सेवा करें