#ShukrawarPradosh पर करें ये काम , LIFE होगी और भी….
#ShukrawarPradosh : शुक्रवार दिनांक 07.09.18 को भाद्रपद कृष्ण त्रयोदशी के उपलक्ष्य में शुक्र प्रदोष मनाया जाएगा। शिव को समर्पित त्रयोदशी सर्व दोषों का नाश करती है। अतः इसे प्रदोष कहते हैं।
मिट जाते हैंं सर्व जन्मों के पाप
शास्त्रनुसार इस दिन समस्त दिव्य शक्तियां शिवलिंग में समा जाती हैं। इस दिन प्रदोषकाल में सिर्फ शिवलिंग के दर्शन से सर्व जन्मों के पाप मिट जाते हैंं व बेलपत्र चढ़ाकर दीप जलाने से अनेक पुण्य प्राप्त होते हैं। वार अनुसार प्रदोष पूजन करने का शास्त्रीय विधान है। शुक्र प्रदोष की पौराणिक कथा के अनुसार एक धनिक पुत्र अपने विवाह पश्चात गौना करवाने ससुराल गया, उस समय शुक्र अस्त थे। विदाई के बाद ही उसकी बैलगाड़ी का पहिया व बैल की टांग टूट गई व धनिक पुत्र को सांप ने डस लिया। सिद्ध विप्र ने शुक्र प्रदोष व्रत करने की सलाह दी व पुनः दंपत्ति को ससुराल भेजने को कहा। धनिक ने ब्राह्मण की राय का अनुसरण किया व सब कुछ ठीक हो गया। महर्षि सूत के अनुसार शुक्र प्रदोष व्रत करने से जीवनसाथी की समृद्धि होती है। जीवन में ऐश्वर्य आता है व दांपत्य सुख में आ रही कमी दूर होती है।
स्पेशल पूजन विधि
संध्या काल शिवालय में जाकर शिवलिंग का विधिवत पूजन करें। गौघृत का दीप करें, चंदन धूप करें, गुलाबी फूल चढ़ाएं, गुलाल चढ़ाएं, इत्र चढ़ाएं, खीर का भोग लगाएं तथा इस विशेष मंत्र की 1 माला जाप करें। पूजन के बाद भोग किसी सुहागन को भेंट करें।
स्पेशल पूजन मंत्र: क्लीं काममूर्तये नमः शिवाय क्लीं॥
स्पेशल पूजन मुहूर्त: शाम 18:00 से शाम 19:00 तक।
गुड हेल्थ के लिए: शिवलिंग पर चढ़े अबीर से मस्तक पर तिलक करें।
गुडलक के लिए: शिवलिंग पर गुलाबी फूल चढ़ाकर जेब में रखें।
विवाद टालने के लिए: शिवलिंग पर चढ़ी 2 नाशपाती 2 गरीबों बच्चों में बांटे।
नुकसान से बचने के लिए: गुलाबी धागे में सफ़ेद फूल पिरोकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।
लव लाइफ में सक्सेस के लिए: कागज़ पर गुलाबी स्केच पेन से लवर का नाम लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।
मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति शिवालय जाकर “ॐ वृषभध्वजाय नमः” मंत्र का जाप करे।
प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: शिवलिंग पर चढ़ी हुई मावे की मिठाई किसी भिखारी को दान करें।
एजुकेशन में सक्सेस के लिए: गुलाबी स्केच पेन से किसी किताब पर “श्री” लिखें।
बिज़नेस में सफलता के लिए: शिवलिंग पर चढ़ा तेज पत्ता वर्कप्लेस के दरवाजे पर बांधे।
पारिवारिक खुशहाली के लिए: पूजा घर में बैठ कर शिव चालीसा का पाठ करें।