मैसेजिंग से लेकर गेमिंग तक कई ऐप्स शामिल होती हैं
एंड्रॉइड यूजर्स अपने स्मार्टफोन में कई ऐप्स इस्तेमाल करते हैं। इनमें मैसेजिंग से लेकर गेमिंग तक कई ऐप्स शामिल होती हैं। इनमें से कई ऐप्स आपकी रोजाना की लाइफ में काफी मददगार साबित होती है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि अगर ये ऐप्स आपके काम आ रही हैं तो ये सुरक्षित भी हों। इनमें से कई ऐप्स इतनी खतरनाक भी होती हैं कि आपकी निजी जानकारी चुराकर हैकर्स को उपलब्ध कराती हैं। इससे पहले भी रिसर्चर्स ने इस तरह की ऐप्स को ढूंढा था और Google ने इन्हें अपने प्लेटफॉर्म से डिलीट किया था।
ये ऐप्स दिखाती हैं खतरनाक विज्ञापन
- अब एक बार फिर से Google Play Store पर रिसर्चर्स ने 17 ऐप्स को ढूंढा है जो यूजर्स को खतरनाक एड दिखाती हैं।
- इन ऐप्स को सिक्योरिटी फर्म Bitdefender ने स्पॉट किया है।
- इन्हें 5,50,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इनमें रेसिंग गेम्स, बारकोड और क्यूआर कोड जैसी कई ऐप्स मौजूद हैं।
- इन ऐप्स में कई ट्रिक्स इस्तेमाल की गई हैं जिससे ये Google की नजरों से बच सकें।
- यही नहीं, इनमें से कई ऐप्स तो अब भी Play Store में मौजूद हैं।
ऐप्स के नाम
क्यों खतरनाक हैं ये ऐप्स: ये ऐप्स यूजर्स को पॉप-अप विज्ञापन देती हैं जिससे फोन की बैटरी पर असर पड़ता है और वो जल्दी खत्म हो जाती है। ये ऐप्स एडवेयर से प्रभावित हैं ये मालवेयर जैसे कोई काम नहीं करती हैं।