ARTI PANDEY
हैलट अस्पताल (Hallat Hospital) ने एक आयाम स्थापित किया है। लेजर विधि से पायलोनिडल साइनस की सर्जरी की गई। शहर के युवक को पांच साल से समस्या थी, जिस पर उसका ऑपरेशन हुआ । सर्जरी के बाद युवक जल्द ही चल फिर सकेगा। बताया गया कि इससे युवक को काफी आराम मिलेगा।
गोवंश के शव निस्तारण में लापरवाही, सचिव निलंबित, प्रधान के अधिकार छीने
विधायक इरफान सोलंकी की रिमांड बढी
GSVM MEDICAL COLLEGE NEWS: महंगे इम्प्लांट खरीदवाए जाने की जांच शुरू
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि 35 साल के युवक को पांच साल से पायलोनिडल साइनस की समस्या थी। यह कूल्हे के ऊपर बीचों बीच में छोटा सा छेद रहता है, जिसमें मवाद भर जाता है। यह आसानी से सही नहीं होता है। युवक ने कई जगह दिखाया, लेकिन उसे आराम नहीं मिला। आखिर में उसकी सर्जरी की गई। प्राचार्य के मुताबिक सामान्य तरीके से सर्जरी करने पर ढाई से तीन घंटे का समय लगता है। इसमें काफी मांस हटाना पड़ता है, जबकि लेजर विधि से बीस मिनट में ही आपरेशन की पूरी प्रक्रिया हो गई। सर्जरी करने वाली टीम में डॉ. आरके जौहरी, डॉ. सौरभ, डॉ. पुनीत, डॉ. अनिल वर्मा आदि शामिल रहे।
इस साल अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं कई ‘महायोग’, जानिए…
सूजन के साथ सर्दियों में बढ़ गया है जोड़ों का दर्द, तो डाइट में शामिल करें…
पालक से इन लोगों को रहना चाहिए दूर…
बड़े ही नहीं बच्चे भी हो सकते हैं थायरॉइड के शिकार, करें पहचान
नोडल अधिकारी ने वही देखा, जो अफसरों ने दिखाया
तेज तर्रार रिपोर्टर यशपाल शर्मा को हिमाचल प्रदेश में नई जिम्मेदारी मिली